आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बोर्ड एक मजबूत स्क्वॉड का ऐलान करेगा. जिसमें इनफॉर्म खिलाड़ियों को जगह मिलना संभव माना जा रहा है. जिन खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में बढ़िया प्रदर्शन किया उनकी भी टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है. कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार प्लेयर्स का खेलना लगभग तय है. आइए जानते हैं 15 संभावित खिलाड़ियों के बारे में…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऐसी हो सकता है टीम इंडिया
ओपनर- रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है. गिल जहां आउट ऑफ फार्म हैं, वहीं जायसवाल ने 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. इसलिए उनका पलड़ा भारी है.
मिडिल ऑर्डर- विराट कोहली के साथ-साथ केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत मिडिल ऑर्डर में दिख सकते हैं. अय्यर गजब फॉर्म में चल रहे हैं, उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 के दौरान मिडिल ऑर्डर को बखूबी संभाला था, इसलिए उनकी एंट्री होना तय है.
ऑलराउंडर डिपार्टमेंट- टीम इंडिया में 3-4 ऑलराउंडर्स को मौका मिल सकता है. इसमें हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा चयनकर्ताओं की पहली पसंद माने जा रहे हैं. उनके अलावा वॉशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी या फिर अक्षर पटेल में से किन्हीं 2 का चुनाव हो सकता है.
तेज गेदबाजी डिपार्टमेंट- टीम इंडिया के स्क्वाड में 4 तेज गेंदबाज नजर आ सकते हैं. इनमें जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी का नाम शामिल है. माना जा रहा है कि शमी पूरी तरह से ठीक हैं और चैंपियंस ट्रॉफी में नजर आ सकते हैं.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान)
जसप्रीत बुमराह(उपकप्तान)
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी/अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।