रायपुर। लगातार सफल फ़िल्में देने वाले मनोज वर्मा सुकवा के साथ फिर 10 जनवरी को दर्शकों से मुखातिब होंगे। गजेंद्र श्रीवास्तव के बैनर तले बनी ये फिल्म संगीत और कंटेंट को लेकर चर्चाओं में है। बतौर गजेंद्र ये फिल्म कमाल करेगी। प्रमोशन भी इस फिल्म का पूरे छत्तीसगढ में शबाब पर है..दर्शक भी बेसब्री से इंतजार कर रहा है.
साल की शुरुवात छत्तसीगढ़ी सिनेमा की खूबसूरत होगी ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं।