घरेलू क्रिकेट में रनों की बारिश कर रहे श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया में जगह मिलना तय माना जा रहा है. यह खिलाड़ी 5 टूर्नामेंट में अब तक 1341 रन बना चुका है. ये वही अय्यर हैं, जिन्हें पहले चोट ने परेशान किया फिर खराब फॉर्म के चलते टीम से बाहर हो गए. लेकिन घरेलू सीजन 2024-25 में उन्होंने टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया है.
विजय हजारे ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन?
विजय हजारे ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर ने 5 मैचों में 325 रन बनाए हैं. जिसमें 2 फिफ्टी शामिल हैं. उनका बेस्ट स्कोर 137 रन है.
रणजी ट्रॉफी के 4 मैचों की 5 पारियों में 90.40 की औसत से 452 रन, जिसमें 2 शतक शामिल थे, इन 2 शतकों में एक डबल सेंचुरी भी शामिल है.
सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट की 8 पारियों में 188.52 की स्ट्राइक रेट से 345 रन बनाए थे, जिसमें 1 शतक और 1 फिफ्टी शामिल है.
दलीप ट्रॉफी के 3 मैच में 154 रन बनाए थे, वहीं इरानी ट्रॉफी के 1 मैच में 65 रन जड़े. उन्होंने इन दोनों टूर्नामेंट में कोई शतक नहीं लगाया.
श्रेयस अय्यर का क्रिकेट करियर कैसा रहा है?
भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं. 14 टेस्ट की 24 पारियों में 811 रन बनाए हैं. 62 वनडे मैचों में 47.47 की औसत से 2421 रन बनाए हैं. उनके नाम 5 शतक और 18 फिफ्टी हैं. टी20 के 51 मैचों में 3067 की औसत से 1104 रन हैं. वो अब तक 8 फिफ्टी ठोक चुके हैं