सिडनी टेस्ट में ऋषभ पंत का तूफान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया ये महारिकॉर्ड…

सिडनी।   भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5वां टेस्ट मैच सिडनी में चल रहा है. इस मैच में रोहित शर्मा बाहर हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर रहे हैं. पहली पारी में टीम इंडिया ने 185 रन बनाए और फिर ऑस्ट्रेलिया को 181 रनों पर रोक दिया. दूसरी पारी में टीम इंडिया बैटिंग कर रही है. स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने क्रीज पर आते ही तूफानी बल्लेबाजी शुरू की. उन्होंने पहली ही गेंद पर छक्का ठोका और 33 गेंदों पर 61 रनों की तूफानी पारी खेलकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के होश उड़ा दिए. पंत ने इस पारी के दम पर एक खास रिकॉर्ड बना दिया, साथ ही वो महारिकॉर्ड बनाने से चूक गए.

ऋषभ पंत इस महा रिकॉर्ड से चूके

दरअसल, जब ऋषभ पंत दूसरी पारी में बैटिंग करने आए तो टीम इंडिया का स्कोर 78 रन पर 4 विकेट था. यहां से पंत ने कमाल किया और तेजी से रन बनाते हुए 61 रनों की पारी खेली. उन्होंने सिर्फ 29 गेंदों पर ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था. यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत के लिए दूसरी सबसे तेज फिफ्टी है. इससे पहले पंत ने ही 28 गेंदों पर श्रीलंका के खिलाफ 2022 में अर्धशतक जड़ा था, जो कि भारत की ओर से सबसे फिफ्टी है.

भारत के लिए सबसे तेज फिफ्टी जमाने वाले बैटर

28 बॉल – ऋषभ पंत
29 बॉल – ऋषभ पंत
30 बॉल – कपिल देव
31 बॉल – शार्दुल ठाकुर
31 बॉल – यशस्वी जायसवाल

ऋषभ पंत का टेस्ट क्रिकेट रिकॉर्ड?

ऋषभ पंत ने टीम इंडिया के लिए अब तक 43 टेस्ट खेले हैं, जिनमें 42.11 की औसत से कुल 2948 रन बनाए. उनके नाम 6 शतक और 15 फिफ्टी हैं. हाई स्कोर 159 रन है. पंत तेज बैटिंग के लिए पहचाने जाते हैं, उनके खेलने का तरीका दूसरे बल्लेबाजों से काफी जुदा है.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *