पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या पर नक्सलियों ने जताया शोक, प्रेस नोट जारी कर कहा – हत्याकांड की जांच हो…

नारायणपुर।   माओवादी संगठन ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर प्रेस नोट जारी किया है. माओवादियों ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की कड़ी निंदा की करते हुए खेद व्यक्त किया है. माओवादी प्रवक्ता समता ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की जांच की मांग की है. बता दें कि अक्सर बस्तर में विषम परिस्थिति में पत्रकार मुकेश चन्द्रकार ने माओवादियों से कई बार मध्यस्थता किया था. सीआरपीएफ के जवान को नक्सलियों के चंगुल से भी छुड़ाकर लाया था।

माओवादी प्रवक्ता समता ने प्रेस नोट में लिखा है कि आदिवासी इलाका में पैदा होकर पढ़-लिखकर लोकल पत्रकार बनकर मुकेश चंद्राकर एक पहचान बनी थी. जनता की कई समस्याओं और राजनीतिक, सामजिक, सांस्कृतिक विषयाें पर मीडिया के मध्यम से एक्सपोज करते हुए पत्रकारिता की जिम्मेदारी निभा रहा था.

प्रेस नोट में आगे लिखा है कि ठेकेदारों ने विकास के नाम से करोड़ों रुपए का घोटाला किया है. आला अधिकारियों की मिलीभगत में ठेका काम चलता है. यही है मोदी के विकास का माडल. इस दुखद घड़ी में हमारी पार्टी संवेदना व्यक्त करती है.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *