IND vs AUS 5th Test : 185 पर सिमटा भारत, ऑस्ट्रेलिया का 1 विकेट गिरा, पहले दिन क्या-क्या हुआ?

सिडनी।  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट पर 9 रन बना लिए हैं. इससे पहले टीम इंडिया 185 रनों पर सिमट गई थी. पहले दिन के आखिर में भारत के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को पवेलियन भेजा. बुमराह ने इस सीरीज में उन्हें छठी बार आउट किया है.

टीम इंडिया के लिए विकेटकीपर बल्लबेाज ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए. उन्होंने एक तूफानी छक्का भी ठोका. वहीं रवींद्र जडेजा 26 रन बनाकर आउट हुए. शुभमन गिल ने 20 रन जबकि विराट कोहली ने 17 रन जोड़े. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए स्कॉट बोलैंड ने 4 विकेट निकाले. मिचेल स्टार्क को 3 विकेट चटकाए. कप्तान पैट कमिंस को 2 विकेट मिले, एक विकेट नाथन लायन के खाते में आया.

रोहित शर्मा नहीं खेल रहे

इस मुकाबले में टीम इंडिया के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं. खराब फॉर्म के चलते उन्हें बाहर होना पड़ा. उनकी जगह शुभमन गिल की वापसी हुई, लेकिन वो भी बल्ले के कमाल नहीं दिखा पाए. 64 गेंदों पर उनके बल्ले से 2 चौके निकले और कुल 20 रन बनाए.

सीरीज का हाल

अगर बात सीरीज की करें तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से पीछे है. टीम इंडिया ने अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में पांचवां मैच नहीं जीता तो वह टेस्ट सीरीज हार जाएगा. इसके साथ ही उसका WTC के फाइनल में जाने का सपना भी टूट जाएगा.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.

ऑस्ट्रेलिया

पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *