रोहित शर्मा ने कर दिया खुला ऐलान, टेस्ट से नहीं लेंगे संन्यास, बताया आराम चुना या गंभीर ने किया बाहर?

सिडनी।    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं. वह प्लेइंग 11 से बाहर हैं. उनके बाहर बैठने को लेकर तरह-तरह की अफवाहें आई, जैसे गंभीर ने रोहित शर्मा को जबरदस्ती बाहर बैठने के लिए मजबूर किया

वहीं, कुछ रिपोर्ट्स आईं कि रोहित ने खुद ही नहीं खेलने का फैसला किया. उनके पांचवें टेस्ट में न खेलने की खबर ने क्रिकेट जगत के दिग्गजों और महारथियों ने यहां तक भविष्यवाणी कर दी कि रोहित शर्मा ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला खेल लिया है. इन अफवाहों के बीच रोहित ने चुप्पी तोड़ते हुए सच्चाई से पर्दा उठा दिया है. उन्होंने साफ कर दिया है कि वह अभी संन्यास नहीं लेने वाले हैं.

रोहित बोले मैंने टीम हित के लिए खुद को दिया आराम

स्टार स्पोर्ट्स पर इरफान पठान और जतिन सप्रू के साथ बातचीत करते हुए रोहित शर्मा ने साफ किया किया उन्हें किसी ने टीम से बाहर नहीं किया है. उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे और पांचवा मुकाबला जीतना बहुत ही जरूरी है. रोहित ने इसलिए खुद को आराम दिया.

रोहित शर्मा ने कहा, “मैंने कोच और चीफ सिलेक्टर से बात की और बताया कि मेरे बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. ऐसे में मैंने खुद को प्लेइंग 11 से हटाने का फैसला लिया ताकि किसी ऐसे खिलाड़ी को मौका मिले जो इस महत्वपूर्ण मैच में रन बना सके.”

कप्तान रोहित शर्मा ने आगे कहा, “मेरे प्रदर्शन के कारण टीम पर असर पड़ रहा था. इस सीरीज में मेरी बल्लेबाजी उम्मीदों के मुताबिक नहीं रही. यह फैसला मैंने टीम के लिए लिया. मेके इस फैसले पर कोच और सिलेक्टर्स ने बैक किया और कहा कि आप इतने साल से खेल रहे हैं आपने कुछ सोच समझकर फैसला लिया होगा.”

रिटायरमेंट की अटकलों पर रोहित ने लगाया फुल स्टॉप

रोहित शर्मा के इस फैसले के बाद उनकी रिटायरमेंट की चर्चाएं भी तेज हो गईं. लेकिन ‘हिटमैन’ ने साफ कर दिया कि अभी उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है. उन्होंने कहा, “मैं कहीं नहीं जा रहा हूं. यह फैसला सिर्फ टीम के हित के लिए लिया गया है. हमारी टीम बल्लेबाजी में संघर्ष कर रही है और ऐसे में मेरा मानना है कि फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों को मौका दिया जाए.”

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *