ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के लिए जसप्रीत बुमराह को टक्कर दे रहे ये 2 खिलाड़ी

स्पोर्ट्स डेस्क।  आईसीसी ने दिसंबर महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार के लिए 3 खिलाड़ियों को नामांकित किया है. इसमें भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और अफ्रीकी टीम के नए स्टार गेंदबाज डेन पैटरसन शामिल हैं. इस अवॉर्ड के लिए इन तीनों के बीच जंग है. बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपनी शानदार गेंदबाजी से सबका ध्यान खींचा था, वहीं ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने गेंद और बल्ले से कमाल किया. इधर साउथ अफ्रीका के डेन पैटरसन ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जलवा दिखाया.

बुमराह ने चटकाए 32 विकेट

जसप्रीत बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दिसंबर के महीने में 3 टेस्ट मैचों में 22 विकेट झटके. उन्होंने 14.22 की औसत से शानदार गेंदबाजी की. खास बात ये है कि ब्रिस्बेन और मेलबर्न टेस्ट में उनकी गेंदबाजी ने भारतीय टीम को मुकाबले में बनाए रखा. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में बुमराह ने कुल 32 विकेट निकाले थे. इस बढ़िया प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला है. इतना ही नहीं बुमराह 907 रेटिंग अंकों के साथ आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं.

पैट कमिंस ने 17 विकेट लेकर किया कमाल

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में गेंद और बल्ले से कमाल किया. दिसंबर में उन्होंने 3 टेस्ट मैचों में 17.64 की औसत से 17 विकेट लिए. मेलबर्न टेस्ट में उन्होंने 49 और 41 रन की अहम पारियां खेलीं और 6 विकेट भी लिए. इतना ही नहीं उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया.

डेन पैटरसन ने अफ्रीका के लिए कमाल किया

साउथ अफ्रीकी गेंदबाज डेन पैटरसन ने दिसंबर में अपनी टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करते हुए 16.92 की औसत से 13 विकेट चटकाए. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड किसके नाम होता है.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *