फिल्म “सुकवा” से मनोज वर्मा फिर धमाका करने तैयार, 10 जनवरी को होगी रिलीज

बचपन से संगीत से जुड़ाव सिनेमा का जुनून दिलों दिमाग पर ऐसा असर की छॉलीवुड सिनेमा में बैर से निर्देशन के साथ मे एंट्री की. लगातार अपनी सक्रियता बनाये रखते हुए मनोज वर्मा ने
महू दीवाना-तहू दीवानी से अपनी निर्देशकीय झलक के साथ दर्शकों के बीच लोकप्रिय हुए. उसके बाद ‘दु लफाड़ू टेटकुराम’ से अपनी लोकप्रियता बरकरार रखी.

कुछ अलग करने चाह ने मनोज वर्मा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली, “भुलन the maze” मे मनोज ने बेस्ट फिल्म सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवार्ड अपने नाम किया. इनकी फिल्म मे संगीत की बहुत महत्ता रहती है स्क्रीन प्ले पर भी ये बहुत मेहनत करते हैं. इनकी आगामी फिल्म सुकवा 10 जनवरी को समस्त छत्तीसगढ मे रिलीज होने जा रही है. इस बार भी मनोज वर्मा एक नए सब्जेक्ट के साथ दर्शकों के बीच आ रहे हैं. इस फिल्म गीत संगीत काफी सराहा जा रहा है. सुनील सोनी के संगीत से सजी ये फिल्म लोगों के मन में उत्सुकता पैदा कर रही है. फिल्म मे मन एवं दीक्षा जायसवाल की जोड़ी बहुत ही खूबसूरत दिख रही है. संजय महानद पुष्पेंद्र सिंग, क्रांति दीक्षित, ओमी जैसे सितारों से सजी टीम फिल्म की ऊंचाईयों को पकड़ते दिखेंगे। फिल्म की एडिटिंग तुलेंद्र पटेल ने की है, वहीं ऑडियो का काम स्पेशलिस्ट प्रबोध रंजन ने किया है। फिल्म को लेकर ये कयास लगाये जा रहे हैं ये फिल्म भी भरपूर मनोरंजन के साथ दर्शकों की कसौटी पर खरा उतरेगी…

Related Post