रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

स्पोर्ट्स डेस्क।  टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला गया, जो ड्रॉ पर समाप्त हुआ. मैच ड्रा होने के बाद आर अश्विन ने तीनों फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया. गाबा में ऑस्ट्रेलिया ने चौथी पारी में भारत के सामने 275 रनों का लक्ष्य रखा था. भारत ने अपनी दूसरी पारी में 8 रन बिना विकेट खोए बना लिए थे, लेकिन तभी बारिश आ गई और खेल दोबारा शुरू नहीं हो सका. इस मैच में अश्विन को खेलने का मौका नहीं मिला, मैच के बाद वो कप्तान रोहित शर्मा के साथ मीडिया के सामने आए और संन्यास का ऐलान किया.

संन्यास का ऐलान करते हुए अश्विन ने कहा ‘मैंने खूब मौज-मस्ती की, रोहित शर्मा और मेरे कई साथियों के साथ मैंने ढेर सारी यादें बनाई हैं, हालांकि पिछले कुछ सालों में हमने उनमें से कुछ को (रिटायरमेंट के कारण) खो दिया है. हम आखिरी ओजी हैं, हम ऐसा कह सकते हैं. इसे इस स्तर पर खेलने को लेकर इसे आखिरी तारीख तय करता हूं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड को मैं दिल से धन्यवाद देता हूं.’

ऑफ स्पिन के जादूगर कहे जाने वाले रविचंद्रन अश्विन भारतीय टेस्ट इतिहास के अब तक के सबसे कामयाब गेंदबाजों में से एक रहे हैं. गाबा टेस्ट के दौरान अश्विन को साथी खिलाड़ी गले लगाते दिखे. उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को गले लगाया. हेड कोच गंभीर से भी अश्विन ने काफी देर तक बातचीत की और फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान किया.

अश्विन का टेस्ट रिकॉर्ड

आर अश्विन का टेस्ट क्रिकेट बढ़िया रहा है. भारत के लिए 2011 से अब तक 106 टेस्ट मैच खेल चुके इस दिग्गज ने कई मैचों में अकेले के दम पर टीम इंडिया को जीत दिलाई. टेस्ट में उनके नाम कुल 537 विकेट हैं. 37 बार एक पारी में 5 या उससे अधिक विकेट का रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम किया हुआ है. अश्विन के नाम टेस्ट में 3503 रन भी हैं. उन्होंने 6 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं. वो बढ़िया ऑलराउंडर की हैसियत से टीम इंडिया में खेले.

आर अश्विन का वनडे करियर

वनडे करियर की बात करें तो अश्विन ने 116 मैचों में 707 रन बनाए हैं. वहीं, उन्होंने 156 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं 65 टी20 मैचों में 72 विकेट झटके.अश्विन 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम में भी शामिल थे.

अश्विन का करियर रिकॉर्ड (R Ashwin Retirement)

  • टेस्ट: 106 मैच, 537 विकेट और 6 शतक, 14 अर्धशतक, 3503 रन।
  • वनडे: 116 मैच, 156 विकेट, 707 रन, 1 अर्धशतक।
  • टी20: 65 मैच, 72 विकेट, 184 रन।

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *