IND vs AUS: ‘धक्का कांड’ में विराट को जो ‘डिमेरिट पॉइंट’ मिला उसका क्या मतलब होता है?

मेलबर्न में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास से भिड़ना महंगा पड़ गया. आईसीसी ने विराट कोहली पर मैच फीस का 20% जुर्माना लगाया और एक डिमेरिट अंक दिया है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 महीनों में यह कोहली का पहला डिमेरिट पॉइंट है, इसलिए इसका कोई बड़ा असर नहीं होगा.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, मेलबर्न टेस्ट में पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई पारी के 10 ओवर पूरे होने के बाद विराट कोहली और सैम कोंस्टास के बीच टक्कर हो गई थी. कोहली गेंद के साथ पिच की तरफ से निकल रहे थे, तभी दूसरी ओर से आ रहे सैम कोंस्टास का कंधा कोहली के कंधे से टकरा गया. कोहली ने पहले इस पर ध्यान नहीं दिया, लेकिन कोंस्टास द्वारा कुछ कहे जाने पर कोहली पलटे और दोनों के बीच कहासुनी हो गई. मामला बढ़ने पर अंपायर को बीच-बचाव करना पड़ा.

आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के नियम क्या कहते हैं?

आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट के मुताबिक, खेल के दौरान जानबूझकर किसी खिलाड़ी से टकराना लेवल-1 का उल्लंघन माना जाता है. अगर यह अंपायर के साथ होता है, तो इसे लेवल-3 का उल्लंघन कहा जाता है. विराट को लेवल 1 का दोषी पाया गया है.

विराट को जो डिमेरिट पॉइंट्स मिला उसका क्या मतलब है?

डिमेरिट पॉइंट खिलाड़ियों के गलत व्यवहार पर दिए जाते हैं. 2 से अधिक डिमेरिट पॉइंट होने पर खिलाड़ी को एक या अधिक टेस्ट, वनडे या टी-20 मैचों से निलंबित किया जा सकता है. चूंकि कोहली का यह पहला डिमेरिट पॉइंट है, इसलिए फिलहाल कोई निलंबन नहीं होगा.

कगिसो रबाडा पर भी लग चुका है जुर्माना

विराट से पहले इस तरह की सजा कगिसो रबाडा झेल चुके हैं. साल 2018 में साउथ अफ्रीका के रबाडा को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को धक्का देने पर मैच फीस का 50% जुर्माना और 3 डिमेरिट पॉइंट मिले थे. उनके डिमेरिट अंक बढ़ने के कारण उन पर दो मैचों का बैन लगाया गया था.

सैम कोंस्टास ने खेली शानदार पारी

  1. जिन सैम कोंस्टास से विराट कोहली टकराए, उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में 60 रन की शानदार पारी खेली.  उन्होंने उस्मान ख्वाजा (57 रन) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 89 रन जोड़े. इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का टॉप ऑर्डर संघर्ष कर रहा था, लेकिन कोंस्टास ने आक्रामक शुरुआत कर टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया. पहले दिन का खेल खत्म होने तक कंगारू टीम ने 6 विकेट खोकर 311 रन बना लिए हैं. स्टीव स्मिथ 68 और कप्तान पैट कमिंस 8 रन बनाकर नाबाद हैं.

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *