बता दें कि हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले स्पिन के जादूगर रविचंद्रन अश्विन भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रेटिंग पॉइंट्स हासिल करने वाले गेंदबाज थे, उन्होंने 904 रेटिंग की बेस्ट रैंकिंग हासिल की थी और बुमराह ने भी अब उतने ही पॉइंट्स हासिल कर लिए हैं। अब कल से मेलबर्न में शुरू होने जा रहे चौथे टेस्ट मैच के बाद बुमराह की रैंकिंग और ऊपर जा सकती है। टॉप स्थान पर मौजूद बुमराह के बाद दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा 856 के पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड 852 पॉइंट के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
गेंदबाजों की ताजा टेस्ट रैंकिंग