मेलबर्न। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉक्सिंग-डे यानी 26 दिसंबर से खेला जाएगा। 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में अब तक 3 मैच खेले जा चुके हैं, जिसके बाद यह टेस्ट सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। ऐसे में दोनों टीमें मेलबर्न में जीत दर्ज कर सीरीज में बढ़त हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। आइए, मैच से जुड़ी अहम डिटेल्स पर डालते हैं एक नजर।
मेलबर्न की पिच रिपोर्ट
बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के लिए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच को लेकर बात की जाए, तो इस मुकाबले के लिए पहले आई रिपोर्ट्स के अनुसार पिच पर घास होने की बात कही गई है, जिससे नई गेंद से तेज गेंदबाजों को अच्छी मदद मिल सकती है। इसके अलावा पिच से अतिरिक्त बाउंस भी गेंदबाजों को मिलेगा, जो स्पिनर्स के लिए भी अच्छा साबित होगा। वहीं, बल्लेबाज यदि पिच पर समय बिताते हैं, तो उनके लिए रन बनाना आसान होगा और वे बड़ी पारी भी खेल सकते हैं। मेलबर्न में अब तक खेले गए टेस्ट मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर लगभग 307 रनों का रहा है। वहीं, पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 117 मुकाबलों में से 57 को अपने नाम किया है।
गेंदबाजी के लिए अनुकूल है मेलबर्न की पिच – ऑस्ट्रेलियाई टीम के हेड कोच
ऑस्ट्रेलियाई टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने मेलबर्न टेस्ट मैच की पिच को लेकर दिए अपने बयान में कहा है कि यहां पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी करने का फैसला करना थोड़ा कठिन होने वाला है। हम टॉस के समय ही इसका फैसला करेंगे। मुझे लगता है कि यहां पर पहले गेंदबाजी करना सही रहेगा, लेकिन जिस तरह की गर्मी यहां पड़ रही है, उससे पिच बल्लेबाजी के लिए थोड़ा आसान जरूर हो जाएगी। ऐसे में कप्तानों को टॉस के समय ही फैसला करना होगा।
कैसा रहेगा मेलबर्न का मौसम?
बता दें कि इस सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें बारिश का काफी खलल देखने को मिला था। ऐसे में मेलबर्न टेस्ट मैच के पहले दिन का मौसम कैसा रहने वाला है, इस पर भी सभी की नजरें रहने वाली हैं। तो आपको बता दें कि बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल के दौरान प्लेयर्स को काफी भीषण गर्मी का सामना मैदान पर करना पड़ेगा, जिसमें पहले फील्डिंग करने वाली टीम के लिए यह बिल्कुल भी आसान काम नहीं रहने वाला है।
एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार 26 दिसंबर को मेलबर्न में अधिकतम तापमान लगभग 40 डिग्री सेल्सियस तक देखने को मिल सकता है। वहीं, न्यूनतम तापमान 16 डिग्री तक हो सकता है। इसके अलावा हवा की रफ्तार को लेकर बात की जाए, तो वह 28 किलोमीटर प्रति घंटे की हो सकती है। बारिश होने के चांस को देखा जाए, तो वह लगभग 25 फीसदी तक ही हैं। इसके बाद 27 दिसंबर को अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस होगा। वहीं, 28, 29 और 30 दिसंबर को भी तापमान 30 डिग्री से कम ही रहने वाला है, जिससे खिलाड़ियों को थोड़ी राहत मिलेगी।
28 दिसंबर को जरूर बारिश की वजह से खेल में खलल पड़ सकता है, जिसमें इस दिन लगभग 60 फीसदी तक बारिश की संभावना जताई गई है।
मेलबर्न में सुबह पांच बजे से शुरू होगा मुकाबला
मेलबर्न में होने वाले भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट में भारतीय समय अनुसार सुबह साढ़े चार बजे टॉस होगा। जी हां, सुबह साढ़े चार बजे ही आपको उठना पड़ेगा। इसके आधे घंटे बाद यानी पांच बजे से मुकाबला शुरू हो जाएगा। मैच का पहला सेशन 5 बजे से शुरू होकर सात बजे तक चलेगा। सात बजे से सात बजकर 40 मिनट तक ब्रेक रहेगा। इसके बाद दूसरा सेशन सात बजकर 40 मिनट पर शुरू होगा, जो 9 बजकर 40 मिनट तक चलेगा। दिन का आखिरी सेशन सुबह 10 बजे से शुरू होगा, जो 12 बजे पूरा होगा। यानी भारत में जब दिन का 12 बजेगा, तब तक दिन का खेल खत्म हो चुका होगा।