नई दिल्ली। बाबासाहेब आंबेडकर के अपमान पर मचे घमासान के बीच पीएम नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर करारा पलटवार किया है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करके एक तरफ जहां कांग्रेस समेत विपक्ष पर आंबेडकर के अपमान का आरोप लगाया. वहीं दूसरी तरफ गृह मंत्री अमित शाह का बचाव किया।
पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि- हम जो कुछ भी हैं, वह डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की वजह से ही है! हमारी सरकार ने पिछले एक दशक में डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के सपने को पूरा करने के लिए अथक काम किया है। कोई भी क्षेत्र लें – चाहे वह 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकालना हो, एससी/एसटी एक्ट को मजबूत करना हो, हमारी सरकार के प्रमुख कार्यक्रम जैसे स्वच्छ भारत, पीएम आवास योजना, जल जीवन मिशन, उज्ज्वला योजना और बहुत कुछ, इनमें से प्रत्येक ने गरीबों और हाशिए पर पड़े लोगों के जीवन को छुआ है।
उन्होंने आगे लिखा कि अगर कांग्रेस और उसका सड़ा हुआ पारिस्थितिकी तंत्र सोचता है कि उनके दुर्भावनापूर्ण झूठ उनके कई वर्षों के कुकर्मों, खासकर डॉ. अंबेडकर के प्रति उनके अपमान को छिपा सकते हैं, तो वे बहुत बड़ी गलतफहमी में हैं!
कांग्रेस पर आंबेडकर के विरासत मिटाने का लगाया आरोप
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर आंबेडकर के विरासत मिटाने का आरोप लगाते हुए लिखा कि भारत के लोगों ने बार-बार देखा है कि कैसे एक वंश के नेतृत्व वाली एक पार्टी ने डॉ. अंबेडकर की विरासत को मिटाने और एससी/एसटी समुदायों को अपमानित करने के लिए हर संभव गंदी चाल चली है।
अमित शाह ने कांग्रेस की डार्क हिस्ट्री को उजागर किया
पीएम मोदी ने कहा, संसद में अमित शाह ने डॉ. आंबेडकर का अपमान करने और एससी/ एसटी समुदायों की अनदेखी करने के कांग्रेस के काले इतिहास को उजागर किया है. अमित शाह ने जो तथ्य स्पष्ट किए हैं, उससे कांग्रेस भौचक्की रह गई. यही कारण है कि वे अब नाटकीयता में लिप्त हो गए हैं. कांग्रेस के लिए दुख की बात ये है कि लोग सच्चाई जानते हैं.
जानिए क्या है पूरा मामला
बता दे कि मंगलवार को राज्यसभा में संविधान पे चर्चा के दौरान अमित शाह ने संविधान पर सदन को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए संसद में कहा- अभी एक फैशन हो गया है – अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर. इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता.
गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहा विपक्ष
गृह मंत्री के बयान पर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केन्द्रीय मंत्री अमित शाह से उनके इस्तीफे की मांग कर दी है. राज्यसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘जब अमित शाह अंबेडकर के बारे में बात कर रहे थे, तो उन्होंने कहा ‘आप लोग 100 बार अंबेडकर का नाम लेते हैं, अगर आपने इतनी बार भगवान का नाम लिया होता, तो आप 7 बार स्वर्ग गए होते।’ इसका मतलब है कि बाबा साहेब अंबेडकर का नाम लेना अपराध है और उनका इरादा बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान का विरोध करना था। मैं उनके इस्तीफे की मांग करता हूं।