पंजाब किंग्स ने नए कप्तान का किया ऐलान, श्रेयस अय्यर को सौंपी टीम की कमान

मोहाली।  आईपीएल 2025 से पहले पंजाब किंग्स ने अपने नए कप्तान का ऐलान किया है। फ्रेंचाइजी ने आईपीएल के दूसरे सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी और पिछले सीजन में कोलकाता को खिताब जीतने वाले श्रेयस अय्यर को टीम का नया कप्तान बनाया है। इससे पहले पंजाब के कप्तान शिखर धवन थे, जो अब इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं।

बता दें कि पंजाब की टीम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने आधिकारिक अकाउंट से पोस्ट करते हुए श्रेयस अय्यर के कप्तान होने की घोषणा की है।

2 टीमों को फाइनल में पहुंचा चुके हैं अय्यर

श्रेयस अय्यर के पास कप्तानी का शानदार अनुभव है, और वह गेंदबाजी में भी चतुराई से बदलाव करने में माहिर हैं। पिछले आईपीएल सीजन में उनकी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब जीता था। हालांकि, इसके बाद भी केकेआर ने उन्हें रिटेन नहीं किया, जो क्रिकेट जगत में चौंकाने वाला फैसला था। इससे पहले, अय्यर दिल्ली कैपिटल्स की भी कप्तानी कर चुके हैं, और उनकी नेतृत्व क्षमता ने दिल्ली को पहली बार आईपीएल फाइनल में पहुंचाया था।

श्रेयस अय्यर का IPL करियर

कप्तानी के अलावा श्रेयस अय्यर मिडिल ऑर्डर के एक शानदार बल्लेबाज के रूप में जाने जाते हैं। श्रेयस अय्यर ने 116 आईपीएल मैचों में 3127 रन बनाए हैं, जिसमें 21 अर्धशतक शामिल हैं, और उनका सर्वोच्च स्कोर 96 रन रहा है। उनके बल्ले से कई यादगार पारियां निकल चुकी हैं, और अब वह अपनी नई टीम के लिए जीत की राह पर चलने के लिए तैयार हैं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *