फ्लोरा मैक्स विवाद: उद्योग मंत्री ने दी थी फेंकवा देने की धमकी! अब पुलिस ने दर्ज कर दी पीड़ित महिलाओं पर FIR

कोरबा। फ्लोरा मैक्स कंपनी के फ्रॉड से परेशान महिलाओं को मंत्री लखनलाल देवांगन ने धमकी देते हुए कहा था कि “चुप रहो, ज्यादा हेकड़ी दिखाओगी तो पुलिस बुलाकर फेंकवा दूंगा!”। हालांकि, मंत्री ने उन्हें फेंकवाया तो नहीं लेकिन उनके खिलाफ अब एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इस मामले में महिलाओं के खिलाफ सुनियोजित तरीके से अपराध पंजीबद्ध किया गया है, जिसमें एम्बुलेंस चालक की शिकायत को आधार बनाया गया है।

एंबुलेंस चालक की शिकायत के आधार पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान ने बताया कि आंदोलन के दौरान एक एंबुलेंस में मरीज था, जिसे भी रोका गया था। चालक की शिकायत पर भी मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

बता दें कि बीते रविवार फ्लोरा मैक्स कंपनी के फ्रॉड से पीड़ित महिलाओं ने आदिवासी कार्यक्रम में शामिल होने कोरबा पहुंचे उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन और आदिम जाति कल्याण मंत्री रामविचार नेताम की गाड़ी को घेर लिया और अपनी समस्या का समाधान मांगने लगीं। इस दौरान पुलिस सिक्योरिटी की काफी कोशिशों के बाद भी महिलाएं लगभग 3 घंटे तक वहां से नहीं हटीं और दोनों मंत्रियों को वहीं रुकना पड़ा था। इस दौरान सड़क पर वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई थी।

इस दौरान मंत्री लखनलाल देवांगन ने अपना आपा खो दिया और महिलाओं से कहा कि “चुपचाप रहो.. शांति से बात कर रहे हैं, शासन प्रशासन सहयोग कर रहा है। ज्यादा हेकड़ी दिखाओगी तो पुलिस बुलाकर फेंकवा दूंगा।”

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *