रायपुर। रायपुर के यूनियन क्लब में आयोजित अंतर क्लब सीनियर टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन छत्तीसगढ़ टेनिस एसोसिएशन के तत्वाधान में रोमांचक फाइनल के साथ समाप्त हुआ। प्रतियोगिता का आयोजन युगल वर्ग में 40 प्लस 50 प्लस 60 प्लस आयु वर्ग में किया गया। जिसमें करीब 25 युगल जोड़ी ने भाग लिया। 40 + में सुधीर वर्मा और सुनील सुराणा की जोड़ी ने जीता खिताब इस प्रतियोगिता में 40 प्लस वर्ग के फाइनल में सुधीर वर्मा व सुनील सुराणा की जोड़ी ने भारत पटेल व जगदीप बंसल की जोड़ी को 4-1,1-4,10-5 से हराया। 50 प्लस के फाइनल में सुनील सुराणा व प्रदीप मथानी ने आनंद आहूजा व सुखविंदर भामरा को 4- 1,4- 2 से हराया तथा 60 प्लस के फाइनल में सुधीर वर्मा और प्रदीप मथानी की जोड़ी ने ऋषि बंछोर वह विजय संघोंई की जोड़ी को 4-1,4-2 से सीधे सेटों में हराया। विजयी जोड़ी को छत्तीसगढ़ टेनिस एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारीयो अपने पुरस्कार वितरण किया।
इस अवसर पर सुजीत जैन, अवतार जुनेजा, जी एस बामरा तथा पाली कलश ने ट्रॉफी प्रदान करी। इस प्रतियोगिता में सीनियर खिलाड़ियों ने उत्साह खेल भावना और खेल के प्रति अपना सम्मान का प्रदर्शन किया