राजधानी में 15 जनवरी से शुरू होगा राडा का 8वां ऑटो एक्सपो, चारों सेग्मेंट के व्हीकल्स व स्पेयर पार्ट्स के लगेंगे 200 स्टॉल, हर दिन होंगी न्यू लांचिंग

रायपुर। रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसियेशन (राडा) द्वारा इस वर्ष 15 जनवरी से 15 फरवरी तक सांइस कालेज मैदान में ऑटो एक्सपो 2025 का आयोजन किया गया है. राडा का यह 8 वां ऑटो एक्सपो है. किसी रीजनल एसोसिएशन के द्वारा आयोजित किये जाने वाला यह एक्सपो अब पूरे भारत का सबसे बड़ा ऑटो एक्सपो बन चुका है. बड़ी बात ये है कि एक माह की अवधि के लिए यह इवेंट होना भी अपने आप में बड़ी उपलब्धि है. छत्तीसगढ़ सरकार ने एक्सपो अवधि के दौरान सभी प्रकार के वाहनों पर आजीवन रोड टैक्स पर 50 प्रतिशत की छूट पहले से दे रखी है और इस बार भी यह छूट दी गई है. सरकार के इस सहयोग से ऑटोमोबाइल डीलरों में काफी उत्साह है. एक्सपो का उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को आमंत्रित कर रहे हैं. पिछले एक्सपो में 10 हजार व्हीकल्स बिके थे इस बार 20 हजार व्हीकल्स बिक्री की उम्मीद है.

रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसियेशन (राडा) के अध्यक्ष रविन्द्र भसीन, उपाध्यक्ष कैलाश खेमानी, सचिव विवेक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मुकेश सिंघानिया ने पत्रकारवार्ता में छत्तीसगढ़ सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होने ऑटो एक्सपो के दौरान पूरे एक माह सभी प्रकार के वाहनों पर आजीवन रोड टैक्स पर 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की है. राडा ने पूरे प्रदेश के आटोमोबाइल्स डीलर को एक्सपो में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है और वे शामिल हो भी रहे हैं जिससे इस छूट का लाभ प्रदेश भर के कस्टमर को मिलेगा.

अब यदि इस छूट से फायदे की बात करें तो व्हीकल की कीमत पर फोर व्हीलर में लगभग 5 फीसदी, टू व्हीलर में 4 फीसदी और कमर्शियल में 5 फीसदी तक लाभ कस्टमर को मिलता है. जो एक बड़ी बचत होती है. इससे डीलर्स को जहां व्हीकल की अच्छी बिक्री मिल जाती है, सरकार को राजस्व और कस्टमर को बचत. पिछले आटो एक्सपो में 10 हजार व्हीकल्स बिके थे तब सरकार को रोड टैक्स के माध्यम से 300 फीसदी का फायदा हुआ था वहीं जीएसटी में 500 फीसदी का ग्रोथ मिला था. इस साल उम्मीद हैं कि 20 हजार व्हीकल्स की बिक्री होगी तब सरकार को भी अधिक फायदा होगा और जीएसटी भी अधिक मिलेगा. डीलर्स व कस्टमर दोनों के लिए लाभकारी होगा.

इन 4 सेग्मेंट्स के होंगे व्हीकल्स

उन्होने बताया कि ऑटोमोबाइल क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न श्रेणियों के 200 से अधिक स्टॉल एक्सपो में लगाए जाएंगे. लगभग सभी कंपनियों के डीलर्स टू व्हीलर, कार, कमर्शियल व्हीकल, ट्रैक्टर सेग्मेंट लेकर मौजूद रहेंगे. इसके अलावा ऑटोमोबाइल इक्विमेंट्स, यूज्ड कारों की बिक्री व प्रदर्शन भी उपलब्ध होंगे. टायर ट्यूब बैटरी लुब्रिकेंट्स पार्टस कंपनियां भी शामिल रहेंगी. फाइनेंस के लिए बैंकिंग स्टाल भी रहेंगे. डीलर्स एक्सपो फेयर के रूप में अपनी ओर से छूट ऑफर या उपहार भी दे सकते हैं. एक्सपो में परिवहन विभाग अपने स्टाल के माध्यम से लाइसेंस बनाने की सुविधा प्रदान करने के साथ रोड सेफ्टी के लिए जानकारियां भी प्रदान करेंगी. कई बड़े ब्रांड्स अपनी न्यू टेक्नोलॉजी वाले व्हीकल्स का शोकेस भी करेंगे.

एक्सपो में पहुंचने वालो को हर दिन नयापन लगेगा जब न्यू लांचिंग, फैशन शो,फेमस बैंड, डांस ग्रुप, बबल आर्टिस्ट और सेलिब्रिटी फरफार्म करेंगे. इसके अलावा स्टंट शो, क्वीज कांटेस्ट, फायर शो, फूड कोर्ट भी मुख्य आकर्षण होंगे. कह सकते हैं यह एकस्पो किफायती व्हीकल्स के साथ एक कम्पलीट फैमिली एंटरटेनमेंट हैं. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) व छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग का विशेष सहयोग ऑटो एक्सपो के आयोजन में मिला है. पत्रकारवार्ता के दौरान सभी राडा मेंबर्स व डीलर्स भी उपस्थित रहे.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *