IND vs ENG T20I: BCCI ने किया टीम इंडिया का ऐलान, अक्षर पटेल को बड़ी जिम्मेदारी

IND vs ENG T20I: ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद भारतीय टीम अब इंग्लैंड के भारत दौरे के मद्देनजर अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। इस बीच 22 जनवरी से शुरू होने जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया। शनिवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय टीम की आधिकारिक घोषणा कर दी। इस सीरीज से भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 14 महीने बाद टीम में वापसी करेंगे, जबकि अक्षर पटेल को इस सीरीज के लिए उप-कप्तान बनाया गया है।

बता दें कि भारत दौरे पर इंग्लैंड टीम सबसे पहले 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। पहला मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता में खेला जाएगा। टी20 के बाद भारत-इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी।

अक्षर को मिली बड़ी जिम्मेदारी

BCCI ने इंग्लिश टीम के खिलाफ सीरीज के लिए काफी बदलाव किए हैं, जैसे पिछली टी20 सीरीज का हिस्सा रहे विजयकुमार वैशाक, आवेश खान और यश दयाल को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है, जबकि हार्दिक पांड्या को भी स्क्वाड में जगह मिली है लेकिन सेलेक्टर्स ने अक्षर पटेल को उप-कप्तान नियुक्त कर बड़ा फैसला लिया है।

अक्षर पटेल का शानदार प्रदर्शन

गौरतलब है कि अक्षर पटेल ने पिछले कुछ सालों में लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने में उनकी अहम भूमिका रही। 2024 में खेले गए 16 टी20 मैचों में उन्होंने 16.30 के औसत से 20 विकेट लिए। उनके प्रदर्शन को देखते हुए सेलेक्टर्स ने उन्हें उप-कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी है।

रेड्डी और सुंदर की हुई स्क्वाड में वापसी

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए घोषित हुई भारतीय टीम के स्क्वाड को लेकर बात की जाए तो उसमें ऑलराउंडर खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर की जहां वापसी देखने को मिली है। इसके अलावा हर्षित राणा भी टी20 सीरीज के लिए टीम का हिस्सा हैं।

शमी की हुई वापसी

शमी वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल के बाद से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। टूर्नामेंट के दौरान वह चोटिल हो गए थे जिसके बाद उनकी इस साल की शुरुआत में टखने की सर्जरी हुई थी। इसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में वापसी की। बीच में खबर आई थी कि तेज गेंदबाज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे। हालांकि, फिटनेस संबंधी कारणों से ऐसा संभव नहीं हो सका। अब शमी को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया है।

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *