रायपुर में ऑल इंडिया स्टील कांक्लेव : 30 साल से लोगों का भरोसा जीतने वाली Modern Marketing Company ने लिया हिस्सा

रायपुर।  राजधानी रायपुर में आयोजित ऑल इंडिया स्टील कांक्लेव में 30 साल से लोगों का भरोसा जीतने वाली मॉडर्न मार्केटिंग कंपनी ने हिस्सा लिया. Modern Marketing Company इंडस्ट्रियल प्रॉडक्ट्स और इलेक्ट्रिकल स्विचगियर्स में डील करती है. 1967 से कंपनी ने लोगों में अपनी विश्वसनीयता क़ायम की है और अब मॉडर्न मार्केटिंग इंडस्ट्री में पॉवर स्टडी करके पॉवर सलूशन प्रोवाइड करने पॉवर फैक्टर और पॉवर क्वालिटी के लिए वन स्टॉप सलूशन PMX की शुरुआत की है. इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए राजधानी में आयोजित स्टील कांक्लेव में हिस्सा लिया.

कंपनी के CEO प्रदीप तावड़ी ने बताया कि 1967 से फील्ड से जुड़े हुए हैं और मॉडर्न मार्केटिंग पिछले 30 सालों से इलेक्ट्रिकल प्रॉडक्ट्स का काम कर रहा है. मोटर्स , स्विचगियर्स, सिक्योर एनर्जी मीटर, ट्रेडिंग प्रॉडक्ट्स और सलूशन बिजनेस भी करते हैं और अब पॉवर फैक्टर और पॉवर क्वालिटी के लिए वन स्टॉप सोल्यूशन PMX की शुरुआत की है. उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री के अंदर पॉवर फैक्टर और पॉवर क्वालिटी की बेहद परेशानी होती है. अगर इंडस्ट्री का पॉवर फैक्टर मैंटेन नहीं होता तो उन्हें पेनाल्टी लगती है और पॉवर कंजम्पशन ज्यादा होता है. सभी चीजों का वन स्टॉप सलूशन है PMX. इंडस्ट्री में पॉवर स्टडी करके पॉवर सलूशन प्रोवाइड करने के काम की शुरुआत उन्होंने की है.

उन्होंने बताया कि मार्केट में डुप्लीकेट मटेरियल सप्लाई करने वाले बहुत हैं, जो बड़ी दिक्कत का विषय है, लेकिन 1967 से इस बात का विश्वास बना हुआ है, क्योंकि मॉडर्न मार्केटिंग कस्टमर 1st का एप्रोच रखती है. ऑल इंडिया स्टील कांक्लेव को लेकर उन्होंने कहा कि काफी लोगों से मुलाकात हुई. इंडस्ट्री ओनर्स आए. नये लोगों से इंटरेक्शन हुआ. कांक्लेव काफी बेनिफिशियल रहा.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *