मुंबई। चैंपियंस ट्रॉफी के साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस सीरीज को चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिए काफी अहम माना जा रहा है और उसी के अनुसार टीम में खिलाड़ियों का चयन किया गया है। भारत इस सीरीज के बाद सीधे चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए दुबई रवाना हो जाएगी।
इंग्लैंड के खिलाफ इस वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है। जबकि, चैंपियंस ट्रॉफी की ही तरह इस सीरीज के लिए भी शुभमन गिल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। हर्षित राणा को टीम में शामिल किया गया है। वहीं, चोटिल जसप्रीत बुमराह को भी टीम में रखा गया है। चैंपियंस ट्रॉफी की ही तरह इस सीरीज के लिए भी संजू सैमसन और मोहम्मद सिराज को मौका नहीं मिला है।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का शेड्यूल
वनडे सीरीज के लिए टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, हर्षित राणा और रवींद्र जडेजा।