स्पोर्ट्स डेस्क। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए आज टीम इंडिया का ऐलान होना है. इससे पहले विराट कोहली और केएल राहुल को लेकर को लेकर बड़ी खबर आने आ रही है. पहले खबर थी कि यह विराट दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे. उनका नाम भी टीम में था, लेकिन अब खुद विराट कोहली ने खेलने से इनकार कर दिया है. उन्होंने इस बारे में बीसीसीआई को कारण समेत अपडेट दिया है. वहीं केएल राहुल भी 23 जनवरी को शुरू होने वाले मुकाबलों में हिस्सा नहीं लेंगे.
विराट कोहली और राहुल ने क्यों किया इनकार?
ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार विराट कोहली को गर्दन में दर्द की समस्या है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद 8 जनवरी को उन्होंने इंजेक्शन लिया था. दर्द अभी पूरी तरह ठीक नहीं हुआ है, इसलिए वह सौराष्ट्र के खिलाफ दिल्ली के मैच से बाहर हो गए हैं. वहीं केएल राहुल को कोहनी (एल्बो) में चोट है. वह कर्नाटक और पंजाब के बीच रणजी मुकाबले में नहीं खेलेंगे.
क्या अगले मैच में खेल सकते हैं दोनों खिलाड़ी?
रणजी ट्रॉफी का अंतिम दौर 30 जनवरी से शुरू होगा. विराट कोहली और केएल राहुल इस मैच में खेलने का मौका पा सकते हैं, बशर्ते वे तब तक फिट हो जाएं. विराट और राहुल अब एक्शन में नहीं होंगे. वहीं रणजी के दूसरे राउंड में दिल्ली के लिए ऋषभ पंत, पंजाब के लिए शुभमन गिल और सौराष्ट्र के लिए रवींद्र जडेजा खेलते दिखेंगे.
विराट कोहली का रणजी ट्रॉफी क्रिकेट करियर
36 साल के विराट कोहली ने रणजी में आखिरी बार नवंबर 2012 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ मैच खेला था, जिसमें उन्हें तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने दोनों पारियों में 14 और 42 रन पर आउट कर दिया था. विराट ने 155 प्रथम श्रेणी मैचों में 258 पारियों में 37 शतक और 39 अर्द्धशतक के साथ 48.23 की औसत से 11,479 रन बनाए हैं, जिसमें 254* का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है.
बीसीसीआई ने घरेलू क्रिकेट खेलना किया अनिवार्य
हाल में बीसीसीआई नेटीम इंडिया के लिए पॉलिसी लागू किया है, जिसमें नेशनल टीम में जगह पक्की करने के लिए सभी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलना जरूरी होगा. खिलाड़ियों को फिटनेस का बड़ा ध्यान रखना होगा. रणजी ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज का आखिरी राउंड 30 जनवरी से शुरू होगा, जोकि 6 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत के करीब खत्म होगा.