राजकोट। भारतीय महिला टीम ने बुधवार को आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में इतिहास रच दिया। राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने रिकॉर्ड 435 रन का स्कोर बनाया। यह भारतीय टीम का वनडे में सबसे बड़ा स्कोर है। वहीं, महिला वनडे इतिहास में यह चौथा सबसे बड़ा स्कोर है।
बता दें कि इस मैच में कप्तान स्मृति मंधाना ने 80 गेंदों में 12 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 135 रन बनाए, जबकि प्रतीका रावल ने अपने छठे ही वनडे मैच में शानदार 154 रनों की पारी खेली। दोनों के बीच 233 रनों की साझेदारी हुई। इसके अलावा, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने नंबर तीन पर बैटिंग करते हुए 42 गेंदों में 59 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 1 छक्का शामिल था। तेजल ने 25 गेंदों में 28 रन बनाए, जबकि हरलीन देओल ने 15 रनों की पारी खेली।
कप्तान स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास
कप्तान स्मृति मंधाना ने इस मैच में केवल 70 गेंदों में शतक लगाया। इसी के साथ वह भारत की ओर से वनडे में सबसे तेज शतक लगाने वाली महिला क्रिकेटर बन गई हैं।
भारतीय टीम ने 72 घंटे में तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड
भारत की महीला टीम ने इससे पहले मौजुदा सीरीज में 12 जनवरी को आयरलैंड के खिलाफ 370 रन बनाए थे, जो उनका वनडे में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर था। लेकिन अब, केवल 72 घंटों बाद, 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 435 रन बनाकर भारतीय टीम ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
विमेंस वनडे के टॉप-5 हाईएस्ट स्कोर
महिला टीम ने पुरुषों को पछाड़ा
गौरतलब है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इस विशाल स्कोर के साथ भारतीय पुरुष टीम को भी पछाड़ दिया है। दरअसल, भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का वनडे में सबसे बड़ा स्कोर 418/5 रन है। जो उसने साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ इंदौर में स्कोर बनाया था। अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस मामलें में पुरुष टीम से भी आगे निकल गई है।