त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : बेमेतरा जिले में जनपद अध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य का आरक्षण तय, 4 जनपद में से दो आरक्षित

बेमेतरा। आगामी समय में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बेमेतरा जिला में आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. दो दिनों तक चल आरक्षण प्रक्रिया में चुनाव लड़ने वालों के बीच आरक्षण को लेकर गहमागहमी बनी रही. वहीं आरक्षण के बाद कहीं खुशी कहीं गम देखा जा रहा है. कुछ लोगों का क्षेत्र आरक्षण का भेट चल जाने से चुनाव लड़ने से वंचित हो जाएंगे तो कई लोगों को दोबारा मौका मिलने से खुशी मना रहे हैं.

फिलहाल, बेमेतरा में पंचायत चुनाव को लेकर बात करें तो बेमेतरा जिला के अंतर्गत तीन विधानसभा आता है और वर्तमान में तीनों विधानसभा में बीजेपी के विधायक निर्वाचित हुए हैं तो कहीं ना कहीं चुनाव को लेकर और चुनाव लड़ने वालों में उत्साह बनी हुई है कि पार्टी उन्हें समर्थन दें और एक चुनौती भी होगी कि जनपद पंचायत में और जिला पंचायत में उनके समर्थित उम्मीदवार ही चुनाव जीत कर आये. जिला के अंतर्गत कर जनपद पंचायत हैं बेरला, बेमेतरा, नवागढ़ और साजा इन सभी जनपद पंचायत की आरक्षण पूरी कर ली गई है कुल 97 जनपद सदस्यों की संख्या है, जिसमें चुनाव होना है और चार अध्यक्ष को आरक्षण अनुसार जनपद अध्यक्ष पद के लिए चुनना है.

जनपद अध्यक्षों का आरक्षण इस प्रकार है-

बेरला – बेरला जनपद अध्यक्ष आरक्षण अनुसार SC महिला के लिए आरक्षित हुआ है.

नवागढ़ – जनपद अध्यक्ष पद के लिए सामान्य मुक्त के लिए आरक्षित हुआ है.

साजा – जनपद पंचायत अध्यक्ष के लिए सामान्य मुक्त के लिए आरक्षण हुआ है.

बेरला – जनपद अध्यक्ष के लिए ओबीसी महिला के लिए आरक्षित हुआ है.

वहीं जिला पंचायत की अगर बात करें तो बेमेतरा जिला पंचायत में कुल 14 सदस्य हैं उसका भी आरक्षण कर लिया गया है, जिसमें 6 जगह पर अनारक्षित है एक जगह पर ST के लिए आरक्षित हुआ है तीन जगह पर SC के लिए और चार जगह पर OBC के लिए आरक्षित हुआ है. इस आरक्षण प्रक्रिया के नियमानुसार महिलाओं के लिए पूरा मौका मिला है और अध्यक्ष पद का आरक्षण राज्य स्तर पर होगा.

इस प्रकार बेमेतरा जिले में 425 सरपंचों, जनपद सदस्यों की कुल संख्या 97, जिला पंचायत सदस्यों की संख्या 14, 4 जनपद पंचायत में 4 अध्यक्ष और एक जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए निर्वाचन होना है.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *