नए साल में रायपुर पुलिस ने सैंकड़ों लोगों के चेहरों पर लौटाई मुस्कान, 60 लाख रुपये के खोए मोबाइल किए वापस

रायपुर।   नया साल आते ही रायपुर पुलिस ने एक शानदार पहल की है, जिसमें न केवल खोए हुए मोबाइल फोन वापस किए गए, बल्कि सैंकड़ों चेहरों पर मुस्कान भी लौटी. करीब 60 लाख रुपये कीमत के 300 गुम हुए मोबाइल फोन को देशभर के विभिन्न राज्यों से बरामद करके उनके असली मालिकों तक पहुंचाया गया. इस कड़ी मेहनत और समर्पण से पुलिस ने साबित कर दिया कि नए साल का तो स्वागत होगा ही, साथ ही लोगों की खोई हुई चीजें भी वापस मिलेंगी.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने गुम मोबाइल फोन के संबंध में शिकायतें प्राप्त होने के बाद एक विशेष अभियान चलाया. इस अभियान के तहत पुलिस टीम ने तकनीकी विश्लेषण और समन्वय से विभिन्न राज्यों जैसे ओडिशा, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, झारखंड, और बिहार से मोबाइल फोन बरामद किए. इन मोबाइल फोन को विभिन्न जिलों और राज्यों से कुरियर के माध्यम से मंगवाया गया और कुछ मामलों में मोबाइल धारकों से स्वयं भी कुरियर कराया गया.

वर्ष 2024 में अब तक रायपुर पुलिस ने 2 करोड़ 25 लाख रुपये कीमत के कुल 1051 गुम मोबाइल फोन बरामद कर स्वामियों को लौटाए हैं.

रायपुर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि उनका मोबाइल फोन खो जाए, तो वे तुरंत www-ceir-gov.in पोर्टल पर जानकारी दर्ज करें और नजदीकी थाना या साइबर सेल से संपर्क करें. इसके साथ ही मोबाइल फोन को हमेशा पासवर्ड प्रोटेक्टेड रखने की सलाह भी दी गई है, ताकि उसका किसी आपराधिक गतिविधि में उपयोग न हो सके.

पुलिस ने यह भी अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति को कोई मोबाइल फोन लावारिस या अन्य परिस्थितियों में मिलता है, तो उसे तत्काल साइबर सेल सिविल लाइन रायपुर में जमा कराना चाहिए. ऐसे मामलों में मोबाइल फोन जमा करने वाले व्यक्तियों को रायपुर पुलिस द्वारा सम्मानित किया जाएगा.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *