मानव सेवा दल द्वारा बूढ़ा तालाब में चलाया गया स्वच्छता अभियान

रायपुर। मानव सेवा दल रायपुर की ओर से नव वर्ष पर बूढ़ा तालाब (विवेकानंद सरोवर ) में स्वच्छता अभियान चलाया गया. सन्त- महात्माओं, अतिथियों व मानव सेवा दल के स्वयंसेवकों, मानव उत्थान सेवा समिति के कार्यकर्ताओं एवं यूथ विंग के सदस्यों ने सुबह 6 बजे से 8 बजे तक साफ-सफाई का कार्य किया गया.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस मुख्यालय रायपुर में पदस्थ डीएसपी गुरु नारायण यादव, विशेष अतिथि मुख्य कार्यपालन अभियंता जोन क्रमांक-1 नगर निगम रायपुर द्रोणी कुमार पैकरा और भाजपा मंडल अध्यक्ष, सदर बाजार मंडल रायपुर संतोष सोनी व जोन स्वास्थ्य अधिकारी जोन क्रमांक- 4 नगर निगम रायपुर वीरेंद्र चंद्राकर के साथ स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के अध्यक्षा के रूप में दीप्ति बाई उपस्थित रहीं. स्वच्छता कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत संस्था की पत्रिका हंसादेश देकर किया गया.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वच्छता को अपने जीवन में हमें अपनाना चाहिए. जब हमारे आसपास स्वच्छ वातावरण रहेगा, तभी हम स्वस्थ रहेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए दीप्ति बाई ने कहा कि जब स्वच्छ तन, स्वच्छ मन और स्वच्छ वातावरण होगा तभी हमारा जीवन भी स्वच्छ-सुंदर रहेगा.

मानव सेवा दल के जिला प्रधान विजयलक्ष्मी ने कहा कि नववर्ष में पिकनिक जाकर ज्यादातर लोग जगह-जगह गन्दगी फैलाकर आ जाते हैं, जिससे सुंदर और स्वच्छ जगह दूषित हो जाता है. इसी कारण हमारी संस्था द्वारा समय-समय पर स्वच्छता का संदेश देते हुए स्वच्छ भारत मिशन में भी अपना सहयोग प्रदान किया जाता है.

उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदेश सचिव डॉ. पीएल तारक, जिला प्रधान अनीश दीवान, पुरुषोत्तम, अनिल, शरद, सनत, मुकेश, मानव सेवा दल की जिला प्रमुख विजयलक्ष्मी, उप जिला प्रमुख नंदलाल, जिला प्रशिक्षक येम लाल, जिला संयोजक हुलास उपटोली नायक खोमेंद्र, यूथ स्टेट कोऑर्डिनेटर सीमा, सरिता, धनेश्वरी, प्रभु राम, ज्योति, चेतन, यूथ विंग के कुमुद, सुजाता, सृष्टि, पूर्वा आध्या, वेदांत, किशन, बबलू, मुस्कान का सहयोग रहा. यह जानकारी मीडिया प्रभारी सत्य प्रकाश ने दी.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *