WTC Final 2023-25: बॉक्सिंग-डे टेस्ट के आखिरी दिन कंगारू टीम ने भारतीय टीम को 184 रन से मात दी। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के दिए 340 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 79.1 ओवर में 155 रन पर ऑलआउट हो गई। इस जीत के साथ मेजबान टीम ने पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-1 की बढ़त बना ली है। वहीं, भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023-25) के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। हालांकि, अब भी भारतीय टीम WTC के फाइनल में पहुंचने के सारे दरवाजे बंद नहीं हुए हैं। आइए जानते हैं भारत के WTC फाइनल में पहुंचने का पूरा समीकरण।
बता दें कि सोमवार को मेलबर्न में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मैच के खत्म होने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। WTC Points Table में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 61.46 प्रतिशत जीत के साथ दूसरे स्थान पर अपनी स्थिति को और बेहतर किया है, जबकि भारतीय टीम का जीत प्रतिशत घटकर 52.78 हो गया है। हालांकि इसके बावजूद टीम तीसरे स्थान पर ही है। वहीं, बीते रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला जीतने के साथ ही साउथ अफ्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। WTC Points Table में साउथ अफ्रीका 66.67 प्रतिशत जीत के साथ पहले नंबर पर है।
WTC Points Table 2023-25
WTC Final में ऐसे पहुंच सकता है भारत
मेलबर्न में जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में चार टेस्ट के बाद 2-1 की बढ़त बना ली है। अब पांचवां और आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। अगर भारत को WTC Final में पहुंचना है तो उसे अब सिडनी टेस्ट में जीत दर्ज करने के साथ ही अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। हालांकि, यह काम उतना भी आसान नहीं होगा क्योंकि 1 ड्रॉ या हार भारतीय टीम को फाइनल की दौड़ से बाहर कर देगी ।
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने जाएगी ऑस्ट्रेलिया
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। अगर श्रीलंका कंगारू टीम को इस सीरीज में हरा देती है तो ऑस्ट्रेलिया के लिए हालात विपरीत हो जाएंगे। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी ड्रॉ रही तो भारत की पीसीटी 55.26 रहेगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया की पीसीटी श्रीलंका के खिलाफ हार के कारण 54.26 हो जाएगी। अगर ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका के खिलाफ एक टेस्ट ड्रॉ कराने में सफल रहा तो उसकी पीसीटी 56.48 हो जाएगी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज गंवाने से भारत फाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगा। वहीं, अगर श्रीलंका एक मैच ड्रॉ कराने के बाद दूसरे मैच को जीतकर सीरीज को 1-0 से अपने नाम कर ले, तो टीम इंडिया फाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं, श्रीलंका एक भी मैच हारती है तो ऑस्ट्रेलिया फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगा। दूसरी ओर, श्रीलंका दोनों मैच जीत जाती है तो वह भारत और ऑस्ट्रेलिया को बाहर करके फाइनल में खुद की जगह पक्की कर लेगी।