नगर निगम राजनांदगांव : कांग्रेस ने युवा नेता निखिल पर जताया भरोसा, भाजपा ने पूर्व सांसद-पूर्व महापौर मधुसूदन को दिया है टिकट

राजनांदगांव।     काफी कश्मकश के बाद कांग्रेस ने राजनांदगांव नगर निगम महापौर उम्मीदवार के रूप में युवा नेता निखिल द्विवेदी के नाम पर मुहर लगाई है. वहीं भाजपा ने पूर्व सांसद व पूर्व महापौर मधुसूदन यादव को मैदान में उतारा है. राजनांदगांव विधानसभा से डॉ. रमन सिंह विधायक हैं. विधानसभा अध्यक्ष भी हैं. इस लिहाज से राजनांदगांव का चुनाव हाईप्रोफाइल माना जा रहा है. कहा जा रहा है कि राजनांदगांव नगर निगम महापौर का चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है.

36 साल के युवा निखिल कांग्रेस की युवा ब्रिगेड के नेता रहे हैं. एनएसयूआई के राष्ट्रीय महासचिव के पद पर कार्य कर युवाओं में काफी प्रचलित रहे हैं. बीते कांग्रेस कार्यकाल में राज्य पर्यटन मंडल के सदस्य भी रह चुके हैं. वहीं भाजपा प्रत्याशी मधुसूदन यादव सांसद और महापौर रह चुके हैं.

डॉ. रमन सिंह के करीबी है मधुसूदन यादव

मधुसूदन यादव को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का करीबी माना जाता है, जिसका लाभ उन्हें राजनीतिक करियर में मिलता रहा है. वे सांसद और महापौर रह चुके हैं. नगर निगम में सत्ता बरकरार रखने के लिए भाजपा ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताया है.

विकास का विजन लेकर जनता के बीच जाएंगे : निखिल

कांग्रेस महापौर प्रत्याशी निखिल द्विवेदी का कहना है कि कांग्रेस पार्टी ने उन पर भरोसा किया है. वे भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे. भाजपा उम्मीदवार मधुसूदन यादव को लेकर उनका कहना है कि पूर्व महापौर पूर्व सांसद का तमगा उनके साथ है, लेकिन पिछला विधानसभा चुनाव हारने के बाद उनकी जननायक की छवि खत्म हो चुकी है. उन्होंने ये भी कहा कि राजनांदगांव में जब भी कोई चुनाव आता है तो सिर्फ मधुसूदन यादव को ही सामने लाया जाता है. इनके पास राजनादगांव में कोई नेता नहीं है, जिसे चुनाव मैदान में मौका दिया जाए. निखिल द्विवेदी का कहना है कि उनके पास राजनादगांव नगर निगम अंतर्गत विकास का एक विजन है. इसी विजन को लेकर वे जनता के बीच जाएंगे.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *