निकाय चुनाव 2025 : भाजपा ने नगर निगमों में महापौर पद के लिए इन पुरुष प्रत्याशियों पर लगाया दांव, जानिए परिचय…

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने आखिरकार नगरीय निकाय चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की चिर प्रतिक्षित घोषणा कर ही दी. पार्टी ने महापौर पद के लिए जहां पांच निगमों में महिला तो पांच में पुरुष प्रत्याशियों पर अपना दांव लगाया है. यहां पर हम आपका परिचय जगदलपुर, रायगढ़, राजनांदगांव, चिरमिरी के लिए घोषित पुरुष प्रत्याशियों से करा रहे हैं.

संजय पांडे – जगदलपुर

भाजपा ने जगदलपुर नगर निगम में महापौर पद के लिए संजय पांडे को अपना उम्मीदवार बनाया है. संजय पांडे को टिकट मिलने के बाद बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उन्हें बधाई देने पहुंचे.

बता दें कि जगदलपुर नगर निगम में शुरुआती 10 साल बीजेपी का कब्जा रहा, लेकिन दशकभर से नगर निगम में कांग्रेस का महापौर है. भाजपा की ओर से महापौर प्रत्याशी बनाए जाने के बाद संजय पांडे ने कहा कि पिछले 9 साल नगर निगम महापौर कांग्रेस का रहा है, इस दौरान कांग्रेस ने निगम में कोई भी काम नहीं किया.

जगदीश रामु रोहरा – धमतरी

छत्तीसगढ़ में धमतरी जिले के नगर पालिका निगम के महापौर पद के लिए भाजपा ने जगदीश रामू रोहरा को अधिकृत किया है. 51 वर्षीय जगदीश रामू रोहरा धमतरी शहर के विवेकानंद नगर के निवासी हैं.

बीकॉम स्नातक जगदीश रामू रोहरा के राजनीतिक सफर की बात करें तो 2003 से भाजपा कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं. 2010 से 2015 तक पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष रहे. 2015 से 2019 तक भाजपा जिला अध्यक्ष रहे. वहीं 2019 से 2024 तक प्रदेश मंत्री रहे. 2024 से वे भाजपा के प्रदेश महामंत्री हैं. इस तरह से जगदीश रोहरा को अपना प्रत्याशी घोषित कर भाजपा ने उनके 22 साल के समर्पण को याद किया है.

जीवर्धन चौहान – रायगढ़

भाजपा ने जीवर्धन चौहान को रायगढ़ नगर निगम की अनुसूचित जाति (मुक्त) के लिए आरक्षित महापौर के पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है. जीवर्धन चौहान भाजपा के पुराने कार्यकर्ताओं में से एक है.

रायगढ़ के रेलवे कालोनी, सोनकर पारा निवासी जीवर्धन चौहान ने 1996 में भाजपा की सदस्यता ली थी, जिसके बाद 1998 में उन्हें वार्ड अध्यक्ष बनाया गया. 2004 में भाजयुमो नगर कार्यकारिणी में शामिल करने के बाद 2005 में संगठन में नगर मंत्री, 2006 में नगर उपाध्यक्ष, 2008 में नगर महामंत्री और 2011 में संगठन का नगर अध्यक्ष नियुक्त किया था. 2023 से 2024 तक प्रदेश मंत्री अजा मोर्चा और जिला भाजपा कार्यसमिति सदस्य के साथ अन्य जिम्मेदारी भी संभाली.

मधुसूदन यादव – राजनांदगांव

भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर राजनांदगांव निगम में महापौर पद के लिए मधुसूदन यादव के नाम पर मुहर लगाई है. पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के करीबी मधुसूदन यादव ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत नगर के वार्ड 8 के पार्षद के तौर पर शुरू की थी. इसके बाद महापौर, विधायक और फिर सांसद बने.

पार्टी के प्रति मधुसूदन यादव की प्रतिबद्धता को देखते हुए एक बार फिर महापौर के लिए उनके नाम पर मुहर लगी है. इसके पहले सांसद के चुनाव में भी मधुसूदन यादव के नाम की चर्चा थी.

राम नरेश राय – चिरमिरी

भारतीय जनता पार्टी ने चिरमिरी नगर निगम में महापौर पद के लिए राम नरेश राय के नाम पर अपनी मुहर लगाई है. महापौर पद के लिए अनेक नाम सामने आए थे, जिनमें अभय जायसवाल, डमरु बेहरा, राजू नायक, श्रीपत राय जैसे नाम शामिल थे. लेकिन पार्टी ने राम नरेश राय पर अपना भरोसा जताया है.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *