बिलासपुर। कांग्रेस ने बिलासपुर नगर निगम से महापौर के लिए प्रमोद नायक को उम्मीदवार बनाया है. नायक पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी और महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक के रिश्तेदार हैं. वहीं भाजपा ने नगर निगम नेता प्रतिपक्ष अशोक विधानी की पत्नी पूजा विधानी को मैदान में उतारा है.
जानिए कौन है प्रमोद नायक
57 वर्षीय प्रमोद नायक ने एमकॉम की पढ़ाई की है. वे वर्तमान में छग कुर्मी चेतना मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं. प्रदेश युवा कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं. जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री रह चुके हैं. शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी रहे हैं. पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में प्रमोद नायक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर के भी अध्यक्ष रह चुके हैं. मेयर प्रत्याशी के तौर पर बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद प्रमोद नायक ने बताया कि वे पूरी मजबूती के साथ चुनावी मैदान में उतरेंगे. शहर के हर वर्ग, हर क्षेत्र के विकास पर उनका फोकस होगा. शहर विकास को वे गति देने का काम करेंगे. बिलासपुर को विकसित शहर बनाने की दिशा में उनका प्रयास होगा. बीजेपी व बीजेपी कैंडिडेट कांग्रेस के सामने कोई चुनौती नहीं होगा.
भाजपा ने नेता प्रतिपक्ष की पत्नी को मैदान में उतारा
भाजपा ने बिलासपुर नगर निगम महापौर के लिए 54 वर्षीय पूजा विधानी को प्रत्याशी बनाया है. उन्होंने एमए तक की पढ़ाई की है. पूजा विधानी नगर निगम नेता प्रतिपक्ष अशोक विधानी की पत्नी हैं. 1996 से भाजपा की सक्रिय सदस्य हैं. 1998 में पहली बार पार्षद बनीं थी. महिला मोर्चा में 2 बार प्रदेश महामंत्री रही हैं.