रायपुर महापौर के लिए कांग्रेस दावेदारों में होड़ : पूर्व विधायक जुनेजा अपनी पत्नी की दावेदारी को लेकर पहुंचे नेताओं के पास, चैंबर ने भी मांगा टिकट

रायपुर। निकाय चुनाव की बिगुल बजते ही राजधानी में दावेदारों ने वरिष्ठ नेताओं के घरों में दस्तक देना शुरू कर दिया है. रायपुर में महापौर पद महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है. कांग्रेस में महापौर पद के लिए दावेदारों की होड़ बढ़ गई है. इनमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की पत्नियां और लंबे समय से पार्टी में सक्रिय महिला नेता भी शामिल हैं. रायपुर उत्तर विधानसभा के पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा की धर्मपत्नी परमजीत कौर जुनेजा ने भी दावेदारी ठोंकी है.

परमजीत जुनेजा ने प्रदेश के शीर्ष नेता पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज सहित नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के समक्ष अपनी आवेदन प्रस्तुत कर दावेदारी पेश की है. उन्होंने वरिष्ठ नेताओं को विश्वास दिलाया है कि यदि पार्टी उन्हें टिकट देती है तो वे इस बार भी राजधानी में कांग्रेस महापौर बनने मे सफल होंगी. ज्ञात हो कि परमजीत कौर की महिलाओं के बीच अच्छी पकड़ है. वहीं कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ ने अपने सक्रिय पदाधिकारियों को टिकट देने प्रदेश कांग्रेस महामंत्री को दावेदारों की सूची सौंपी है.

कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के सक्रिय पदाधिकारियों को टिकट देने सौंपी सूची

वहीं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज जैन ने भी टिकट को लेकर आज प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री मलकीत सिंह गेंदू से मुलाकात की. इस दौरान प्रदेश में सक्रिय व्यापार प्रकोष्ठ (चैंबर) के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को टिकट देने की मांग रखी. प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने उन्हें टिकट के लिए एक सूची भी सौंपी  है, जिस पर महामंत्री मलकी सिंह गेंदू ने सूची में शामिल नामों पर सहयोग करने का आश्वासन दिया है.

प्रदेश प्रवक्ता प्रीति शुक्ला और वंदना राजपूत ने भी पेश की दावेदारी

छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव एवं प्रदेश प्रवक्ता प्रीति उपाध्याय शुक्ला ने भी रायपुर महापौर पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है. प्रीति शुक्ला ने रायपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे को महापौर पद के लिए आवेदन देकर विधिवत अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है. वहीं प्रदेश प्रवक्ता वंदना राजपूत ने भी वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर रायपुर महापौर के लिए टिकट की दावेदारी की है.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *