चाइनीज मांझा ने ली मासूम की जान : घटना के बाद हरकत में आया प्रशासन, दुकानों से 8 नग चाइनीज मांझा जब्त, एक दुकान को सील कर दुकानदारों को दी सख्त चेतावनी

रायपुर।  राजधानी रायपुर में चाइनीज मांझा से 7 साल के मासूम बच्चे का गला कटने से उसकी मौत हो गई. इस घटना को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम की टीम आज कुछ पतंग दुकानों में का आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान संतोषी नगर में दो पतंग दुकानों में 8 बंडल चाइनीज मांझा मिला, जिसे निगम जोन 6 जोन कमिश्नर रमेश जायसवाल के निर्देश पर निगम जोन 6 राजस्व विभाग की टीम दो दुकानों से कुल 8 नग चाइनीज मांझा जब्त कर नियमानुसार कार्रवाई कर रही.

मासूम बच्चे की जान जाने के बाद कथित रूप से चाइनीज मांझा के विक्रय किए जाने की मिली जनशिकायतों को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक डॉ. गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार एवं नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार नगर निगम उपायुक्त राजस्व डॉ. अंजलि शर्मा के निर्देश पर नगर निगम राजस्व विभाग की सभी जोनों की टीमों ने सहायक राजस्व अधिकारी के नेतृत्व, राजस्व निरीक्षकों, सहायक राजस्व निरीक्षकों की उपस्थिति में पंतंग दुकानों का निरीक्षण किया.

जिस दुकान में चाइनीज मिला वहां जब्ती की कार्रवाई कर संबंधित पतंग दुकानदारों को भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी दी गई. निगम जोन 4 की राजस्व विभाग की टीम ने सहायक राजस्व अधिकारी मानकुराम धीवर के नेतृत्व में आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान निगम जोन 4 के तहत स्वामी विवेकानंद सदर बाजार वार्ड नम्बर 45 के तहत सती माता सत्ती बाजार के पास संजय पतंग दुकान को अनुज्ञप्ति लाइसेंस नहीं मिलने पर तत्काल दुकान को सील बंद करने की कार्रवाई की गई.

निगम जोन 4 क्षेत्र में श्याम टाकीज बूढ़ापारा के पास की दो पतंग दुकानें आकस्मिक निरीक्षण के दौरान बंद पाई गई. कलेक्टर के मुताबिक, राजधानी शहर में चाइनीज मांझा की जनशिकायतों का त्वरित निदान करने नगर निगम क्षेत्र में अभियान जनहित में जनजीवन सुरक्षा की दृष्टि से आगे भी कार्रवाई सतत जारी रहेगी.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *