नाम- शाहिद, उम्र-25 से 30 वर्ष….सैफ अली खान पर हमले में गिरफ्तार शख्स की आ गई जन्मकुंडली!, 5 घरों में पहले भी लगा चुका था सेंध

मुंबई।   नाम- शाहिद, उम्र-25 से 30 साल…ये उस आरोपी की पहचान हो सकती है है, जिसने गुरुवार (16 जनवरी) की अलसुबह करीब 3 बजे बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर लगातार चाकू से कई वार (6 बार) कर जख्मी कर दिया था। गमीनत रही कि सैफ, सही समय पर अस्पताल पहुंच गए और उनकी जान बच गई। अब मुम्बई पुलिस (mumbai police)द्वारा संदिग्ध की गिरफ्तारी होने के बाद राज से पर्दा हटना शुरू हो गया है।

मुंबई पुलिस फिलहाल शाहिद से पूछताछ कर रही है। मुंबई के तारदेव पुलिस स्टेशन की टीम ने उसे फॉकलैंड रोड, गिरगांव से हिरासत में लिया है। आरोपी के बाड़े में पता चला है कि उसने पहले भी 5 घरों में सेंध लगा चुका है। आरोपी बेहद शातिर है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस पूरे मामले का जल्द खुलासा करेगी।

हालांकि, अभी पुलिस इस बात को कंफर्म नहीं कर रही है कि शाहिद वही शख्स है, जिसने सैफ अली खान पर हमला किया। पुलिस फिलहाल उसे संदिग्ध मानकर ही उससे पूछताछ कर रही है।

चाकू से एक्टर सैफ पर किए थे 6 वार

बता दें कि बुधवार-गुरुवार दरमियानी रात 2:30 बजे एक्टर सैफ अली खान के घर पर चोर घुस गया था। चोर के साथ सैफ के बच्चों की नैनी की बहस हुई। खटका लगने पर सैफ अली खान जागे और अपने परिवार को बचाने के लिए चोर के साथ उनकी हाथापाई हो गई। चोर ने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया और एक के बाद एक 6 बार वार किए। चाकू के 6 वार में से 2 जख्म काफी गहरे थे। ये दोनों जख्म रीढ़ की हड्डी और गर्दन के पास लगे हैं। बताया जा रहा है कि सैफ की स्पाइन (रीढ़) में लगने के बाद चाकू का 2.5 इंच हिस्सा टूट गया और अंदर ही धंसा रह गया था। इस हिस्से को ही सर्जरी करके डॉक्टरों ने बॉडी से बाहर निकाल दिया है।

तेजी से रिकवर कर रहे सैफ

लीलावती अस्पताल के डॉक्टर्स ने सैफ अली खान की हेल्थ अपडेट मीडिया को दी है। उन्होंने बताया कि एक्टर की हालत में तेजी से सुधार हो रहा है। एक्टर ने आज अस्पताल में वॉक किया. अब उन्हें स्पेशल रूम में शिफ्ट किया जाएगा। डॉक्टर नितिन डांगे ने बताया कि सैफ अली को चार मेन जख्म थे, जो थोड़े डीप थे। उनकी रीढ़ की हड्डी में चाकू का टुकड़ा फंसा था, जो स्पाइनल कॉर्ड को टच कर रहा था लेकिन वो डैमेज नहीं हुई थी। एक्टर लगी थी, क्योंकि अगर वो चाकू का टुकड़ा 2 मिलीमीटर और अंदर चला जाता तो उनकी स्पाइनल कॉर्ड में बड़ी चोट लग सकती थी। अगले कुछ हफ्तों के लिए सैफ का चलना फिरना बंद रहेगा। उनकी रीढ़ में चोट लगी है, जिसमें इंफेक्शन का खतरा बना हुआ है।

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *