मुंबई। अज्ञात शख्स द्वारा चाकू से हमला किए जाने के बाद से मुंबई के लीलावती अस्तपाल में भर्ती एक्टर सैफ अली खान को लेकर डॉक्टर्स ने हेल्थ बुलेटिन जारी कर दिया है. जिसमें डॉक्टर्स ने बताया कि वो तेजी से रिकवरी कर रहे हैं. अपनी सर्जरी होने के बाद एक्टर ने वॉक भी किया है. इसके साथ ही डॉक्टर्स ने उनके शरीर से 2.5 इंच बड़े चाकू के टुकड़े को भी निकाल लिया है, जिसकी फोटो तेजी से वायरल हो रही है. सैफ अली खान के घर का वीडियो भी सामने आ गया है. जिसमें आरोपी चोर घर में सीढ़ियों से उपर जाता दिख रहा है।
सैफ के शरीर में घुसा था चाकू का टुकड़ा
बता दें कि सर्जरी के बाद सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के शरीर से निकाले गए 2.5 इंच बड़े चाकू के टुकड़े की फोटो भी अब सामने आ गई है. इसमें साफ देखा रहा है कि चाकू का शुरुआती हिस्सा एक्टर की बॉडी में घुस गया था. सर्जरी के बाद डॉक्टर्स ने इसे बाहर निकाला है. डॉक्टर्स ने सैफ की हेल्थ को लेकर 5 गुडन्यूज शेयर की हैं.
पॉईंट में डॉक्टर्स से जानें कैसे हैं सैफ
- सर्जरी के बाद उनकी सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है. वो ट्रीटमेंट को अच्छे से रिस्पॉन्ड कर रहे हैं.
- एक्टर को आईसीयू से स्पेशल रूम में शिफ्ट किया गया है. डॉक्टर्स एक्टर की रिकवरी से संतुष्ट हैं.
- सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने सर्जरी के बाद पहली बार वॉक की है. इसके बाद वो काफी खुश दिखे. उनके घाव भर रहे हैं. सैफ अपने ट्रीटमेंट को लेकर पॉजिटिव हैं.
- अगर प्रोग्रेस सही रही तो एक्टर को 2-3 दिन में डिस्चार्ज किया जा सकता है.
- एक्टर को न्यूरोलॉजिकली कोई दिक्कत नहीं है.
बता दें कि सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के घर का वीडियो भी सामने आ गया है. जिसमें आरोपी चोर घर में सीढ़ियों से उपर जाता दिख रहा है. ये वीडियो रात के 1 बजकर 37 मिनट का है.
वहीं, शुक्रवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में लीलावती अस्पताल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर डॉक्टर नीरज उत्तमानी ने बताया कि जब अभिनेता को अस्पताल लाया गया था, तब वह खून से लथपथ थे, मगर इस हालत में भी शेर की तरह चल रहे थे. डॉक्टर नीरज ने कहा, ‘एक बात आप सभी को बताना बहुत जरूरी है. जब सैफ अली खान (Saif Ali Khan) साहब अस्पताल आए थे तब मैं उन डॉक्टर्स में शामिल था, जो उनसे सबसे पहले मिले थे. उनका पूरा शरीर खून से लथपथ था, लेकिन वह शेर की तरह चल रहे थे, उनके साथ उनका बेटा था. मुझे लगता है कि फिल्मों में हीरोगिरी करना अलग बात होती है और रियल लाइफ में अलग. घर में आपके ऊपर अटैक हुआ, तो उन्होंने एकदम सच्चे हीरो जैसा एक्ट किया.’