मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर में देर धुसकर एक अज्ञात शख्स ने चाकू से उनपर हमला कर दिया था. इस हमले के बाद आनन-फानन में एक्टर को मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. अज्ञात शख्स ने चाकू से सैफ अली खान पर 6 बार चाकू से वार किया, जिसमें से दो चोटें ज्यादा गेहरी थीं. वहीं, अब खबर मिल रही है कि वो खतरे से बाहर आ गए हैं. सैफ की सर्जरी सफल हो गई है.
सफल हुई सैफ की सर्जरी
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, सैफ अली खान अब खतरे से बाहर है और उनको डॉक्टरों ने अब आईसीयू (ICU) में भी शिफ्ट कर दिया है. मुंबई के लीलावती अस्पताल में सैफ का ऑपरेशन चल रहा था, जो सक्सेसफुल रहा है. फिलहाल सैफ अली खान को डॉक्टर्स अपनी देखरेख के लिए आईसीयू में शिफ्ट कर दिया है.
देर रात हुआ जानलेवा हमला
बता दें कि सैफ अली खान के ये घर पर एक अंजान शख्स चोरी के इरादे से घुसा था, यहां आते ही पहले नौकरानी से उसकी बहस हो गई. इस बहस में जब सैफ आए उसने चाकू से हमला कर दिया. हादसे के दौरान करीना कपूर और उनके दोनों बेटे भी घर पर ही मौजूद थे.
डॉक्टर ने दी जानकारी
मुंबई के लीलावती अस्पताल के CEO डॉ. नीरज उत्तमानी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि सैफ और करीना के घर में एक अंजान शख्स घुस आया था, जिसने सैफ पर हमला किया था. सैफ को सुबह 3:30 बजे लीलावती हॉस्पिटल लाया गया था. सैफ पर हमले की जानकारी मिलते ही उनके दोस्त भी उनसे मिलने हॉस्पिटल पहुंच रहे हैं.