रायपुर। राजधानी रायपुर के भगत सिंह चौक पर हुए हिट एंड रन मामले का CCTV फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि यह हादसा ट्रैफिक नियमों का पालन ना करने की वजह से हुआ है. एक तरफ महिला जहां सही तरीके से सड़क पार कर रही थी. इसी समय रेड सिग्नल होने के बावजूद एक ई-रिक्शा उसके सामने पहुंच जाता है. वहीं कार पर सवार महिला ने तेज रफ्तार में आकर ई-रिक्शा को जोरदार ठोकर मार दी, जिससे ऑटो सीधे महिला के ऊपर ही पलट गई.
इस पूरे घटनाक्रम में महिला ने बिना किसी गलती के अपनी जान गवां दी. इस मामले में पुलिस ने पहले ही कार सवार महिला को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं जांच में CCTV फुटेज के सामने आने के बाद ई-रिक्शा चालक को पर भी अब पुलिस आगे की कार्रवाई करने जा रही है.