रायपुर। छत्तीसगढ़ में ओबीसी आरक्षण को लेकर सियासत गरमा गई है. पिछड़ा वर्ग समाज के आरक्षण को लेकर बीजेपी की प्रेसवार्ता के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ओबीसी के लिए इससे बड़ा मजाक कुछ नहीं हो सकता. सरकार ने अधिकार छीन ली और अब कह रहे कि अनारक्षित सीट से टिकट देंगे. बीजेपी खैरात बांटने जैसी बात कर रही है. कोई भी अनारक्षित सीटों से चुनाव लड़ सकता है. इससे साफ होता है कि भाजपा आरक्षण विरोधी है.
मंत्री लखनलाल देवांगन के वायरल वीडियो पर भूपेश बघेल ने कहा, ये कहते थे महिलाओं ने इन्हें जिताया है. अब उन्हीं महिलाओं को ये उठाकर फेंकने की बात कह रहे हैं. इनमें अहंकार आ गया है. अपने आपको अवतारी समझने लगे हैं. भ्रम हो गया है कि हम कुछ भी कर सकते हैं और हमें कुछ नहीं होगा.
पीएससी मामले में बघेल ने कहा – किसी भी स्तर तक जा सकती है सरकार
सीजीपीएससी घोटाला मामले में लाइन ऑफ एक्शन में बदलाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, सरकार में आने से पहले बीजेपी ये घोषणा की थी इसलिए ये किसी भी स्तर तक जा रहे. लोहारीडीह हिंसा मामले में भी दर्जनों गिरफ़्तारी हुई थी, लेकिन बाद में लोगों को रिहा किया गया था. पीएससी मामले में जिन 15 बच्चों की नियुक्ति रोकी गई उनमें से दो बच्चों ने फिर एग्जाम क्वालीफाई किया. प्रमाणित नहीं कर पा रहे इसलिए कोई भी एक्शन ले रहे.
दिल्ली दौरे से पहले संगठन विस्तार पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, संगठन विस्तार की कोई जानकारी नहीं है. AICC कार्यालय के उद्घाटन में दिल्ली जा रहे. कार्यक्रम में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी समेत देशभर के नेता मौजूद रहेंगे.