दीपक बैज का बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप, बोले- पूरे प्रदेश में षडयंत्र पूर्वक ओबीसी के आरक्षण को कम किया गया

जगदलपुर। आज संभाग मुख्यालय राजीव भवन जगदलपुर में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य, पूर्व विधायक रेखचंद जैन सहित अन्य पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में प्रेसवार्ता आयोजित की। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए, उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय चुनावों में आरक्षण प्रावधानों में की गई दुर्भावना पूर्वक संशोधनों के कारण अधिकांश जिला और जनपद पंचायतों में ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) का आरक्षण खत्म कर दिया गया है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बताया कि प्रदेश के 16 जिला पंचायतों और 85 जनपद पंचायतों में जहां पहले ओबीसी के लिए 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित थीं, अब इन सीटों को सामान्य घोषित कर दिया गया है। विशेष रूप से, अनुसूचित क्षेत्रों में ओबीसी आरक्षण को समाप्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस दुर्भावना पूर्वक संशोधन के कारण बस्तर और सरगुजा संभाग में ओबीसी वर्ग को भारी नुकसान हुआ है।

दीपक बैज ने उदाहरण देते हुए कहा कि सरगुजा संभाग के पांच जिले— अंबिकापुर, बलरामपुर, सूरजपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़, चिरमिरी, भरतपुर सोनहत और बस्तर के सात जिले—बस्तर, कांकेर, कोंडागांव, दंतेवाडा, नारायणपुर, सुकमा, बीजापुर सहित अन्य क्षेत्रों में ओबीसी के लिए आरक्षित सीटें अब सामान्य घोषित कर दी गई हैं। इसके परिणामस्वरूप, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार चुनाव लड़ने से वंचित हो गए हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के लिए आरक्षण के प्रावधानों में इस बदलाव ने ओबीसी वर्ग के हक और अधिकारों को कुचल दिया है। उदाहरण के लिए, रायपुर जिले में जिला पंचायत के 16 क्षेत्रों में से केवल 4 सीटें ही ओबीसी के लिए आरक्षित हैं, जबकि बिलासपुर जिले में 17 क्षेत्र सदस्यों में से एक भी सीट ओबीसी पुरुषों के लिए आरक्षित नहीं है। इसके अलावा, बिलासपुर जिले के चार जनपद पंचायतों में से एक भी जनपद पंचायत अध्यक्ष का पद ओबीसी के लिए आरक्षित नहीं किया गया है।

दीपक बैज ने कहा कि भाजपा सरकार ने ओबीसी वर्ग के साथ अन्याय किया है, और इस बदनियत के चलते ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार चुनाव लड़ने से वंचित हो गए हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बस्तर, सरगुजा और बिलासपुर संभाग में, जहां ओबीसी की बड़ी आबादी है, भाजपा सरकार ने जानबूझकर ओबीसी के अधिकारों का हनन किया है।

प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से शहर जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य, पूर्व विधायक रेखचंद जैन, निगम अध्यक्ष कविता साहू, नेता प्रतिपक्ष उदयनाथ जेम्स, उपनेता प्रतिपक्ष राजेश राय, महिला कांग्रेस शहर की अध्यक्ष लता निषाद, चंपा ठाकुर, महामंत्री जाहिद हुसैन, महेश द्विवेदी, जावेद खान, अनुराग महतो, युंका अध्यक्ष अजय बिसाई, संदीप दास, रविशंकर तिवारी, पार्षद कोमल सेना, ललिता राव, उस्मान रजा, एस नीला, शादाब अहमद, खीरेंद्र यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *