डोंगरगढ़ आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, आचार्य विद्यासागर के समाधि स्थल पर होने वाले धार्मिक कार्यक्रम में होंगे शामिल, जैन समाज के प्रतिनिधिमंडल ने दिया न्योता

धरसीवां।    जैन समाज के प्रतिनिधि मंडल विद्यायतन के पदाधिकारियों ने राज्यसभा सांसद नवीन जैन के नेतृत्व में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की. इस दौरान उन्हें समाधि सम्राट पूज्य आचार्यश्री विद्यासागर के समाधि स्थल चंद्रगिरी डोंगरगढ़ में आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया.

केंद्रीय गृह मंत्री ने जैन समाज के आमंत्रण को स्वीकार करते हुए एक फरवरी से छह फरवरी तक आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने की सहमति प्रदान की. पदाधिकारियों ने बताया, महातपस्वी आचार्यश्री विद्यासागर ने पिछले साल फरवरी माह में यम सल्लेखना पूर्वक देह त्यागी थी. फरवरी में आचार्यश्री की सल्लेखना समाधि को एक साल पूरा हो जाएगा. आचार्यश्री विद्यासागर इतने महान तपस्वी थे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम बनने के बाद दो बार उनके दर्शन किए थे. उन्हें आशीर्वाद मिला था.

वहीं आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत अक्सर आचार्यश्री के दर्शन कर देशहित में उनका मंगल आशीर्वाद लेने जाते थे. ऐसा माना जा रहा है कि आचार्यश्री के समाधिस्थल पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में कई केंद्रीय स्तर के नेता और मुख्यमंत्री भी शामिल हो सकते हैं. केंद्रीय गृहमंत्री से मुलाकात करने वालों में “विद्यायतन” समाधि स्मारक, चंद्रगिरी ट्रस्ट एवं सर्वोपयोगी ट्रस्ट के प्रतिनिधिमंडल प्रभात जैन मुम्बई, विनोद बडजात्या रायपुर, सुधीर जैन कागजी दिल्ली एवं मनीष जैन रायपुर शामिल थे.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed