भाजपा ने 19 जिलों में की जिलाध्यक्षों की नियुक्ति, जानिए किसे मिली कहां की जिम्मेदारी …

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी का संगठन चुनाव की प्रक्रिया बूथ, मंडल, जिला स्तर की इकाईयों के निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है और लगातार बूथ स्तर और मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति सर्वसम्मति से करने के बाद प्रदेश संगठन चुनाव प्रभारी खूबचंद पारख ने जिलाध्यक्षों की नियुक्ति केन्द्रीय नेतृत्व की अनुमति से किया है. 15 जिलाध्यक्षों की नियुक्ति 5 जनवरी को होने के बाद आज शेष 19 जिलों में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की दी गई है.

भाजपा जिला अध्यक्षों की घोषित सूची

अजय साहू-बेमेतरा

दीपक सिंह ठाकुर-बिलासपुर (शहर)

मोहित जैसवाल-बिलासपुर (ग्रामीण)

भारत सिंह सिसोदिया-सरगुजा

चंपा देवी पावले मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर सोनहट

देवेंद्र तिवारी-कोरिया,

सेवकराम नेताम-कोण्डागांव

डॉ. बिसेसर साहू-खैरागढ़

धमतरी-प्रकाश बैस

येतराम साहू – महासमुंद

आनंद यादव-बलौदाबाजार

धनीराम बारसे-सुकमा

संतोष गुप्ता – दंतेवाड़ा

संध्या पंवार नारायणपुर

वेदप्रकाश पांडे-बस्तर

टिकेस्वर गबेल-सक्ती

ज्योति पटेल-सारंगगढ़ बिलाईगढ़

अंबेश जांगड़े – जांजगीर चाम्पा

अनिल चंद्राकर – गरियाबंद को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *