बीजापुर IED ब्लास्ट में दंतेवाड़ा DRG के इन 8 वीर जवानों ने दी अपनी शहादत, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने की हमले की निंदा

शहीद हुए जवानों के नाम

1 – बुधराम कोरसा

डीआरजी जवान
पता – ग्राम बड़े तुंगाली, पोस्ट थाना जांगला, जिला बीजापुर

2 – सोमडू वेट्टी

बस्तर फाईटर्स जवानबस्तर फाईटर्स जवान
पता – ग्राम परचेली बंडीपारा, थाना कटेकल्याण, तह0 कटेकल्याण, जिला दंतेवाड़ा

3 – डुम्मा मड़कामी

डीआरजी जवान
पता – ग्राम पंचायत मड़कामीरास, पोस्ट गुमियापाल, थाना किरन्दुल, तह0 बड़े बचेली, जिला दंतेवाड़ा

4 – बामन सोढ़ी

डीआरजी जवान
पता – ग्राम करकावड़ा, पोस्ट नेलसनार, थाना बांगापाल, तह0 भैरमगढ़, जिला बीजापुर

5 – हरीश कोर्राम

बस्तर फाईटर्स जवान
पता – गढ़मिरी, पोस्ट नकुलनार, थाना कुआकोण्डा, तह0 कुआकोण्डा, जिला दंतेवाड़ा

6 – पंड़रू पोयम

डीआरजी जवान
पता – ग्राम: कावड़गांव रीमापारा, पोस्ट कावड़गांव, थाना कटेकल्याण, तह0 दंतेवाड़ा, जिला दंतेवाड़ा

7 – सुदर्शन वेट्टी

बस्तर फाईटर्स
पता
 – ग्राम: गुमलनार गिरसापारा, थाना गीदम, तह0 गीदम, जिला दंतेवाड़ा

8 – सुबरनाथ यादव

बस्तर फाईटर्स जवान
पता – ग्राम: छोटे तुमनार, थाना गीदम, तह0 गीदम, जिला दंतेवाड़ा

9 – वाहन चालक (सिविल) – तुलेश्वर राना
पता
 – ग्राम आरापुर जगदलपुर

मौके पर पहुंची NIA की टीम

बीजापुर में नक्सली हमले के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी है। एनआईए की फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने की हमले की निंदा

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नक्सलियों की इस कायराना करतूत की निंदा करते हुए शहीदों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने इस हमले को लेकर एक्स पर पोस्ट जारी किया है, जिसमें उन्होंने लिखा- “बीजापुर, छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों पर हुआ नक्सली हमला निन्दनीय है। देश की सुरक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर जवानों के शोक-संतप्त परिवारजनों के प्रति मैं गहन संवेदनाएं व्यक्त करती हूं। हमारा देश नक्सलवाद को समूल समाप्त करने के लिए संकल्पबद्ध है।”

हमले के वक्त स्पेशल ऑपरेशन से लौट रही थी संयुक्त टीम

बता दें कि सोमवार दोपहर करीब दो बजे दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर के जवानों की टीम नक्सलियों के खिलाफ चल रहे स्पेशल ऑपरेशन में सर्चिंग के बाद वापस लौट रही थी। तभी बीजापुर मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर कुटरू-बेदरे मार्ग पर अंबेली गांव के पास नक्सलियों ने इस भीषण IED अटैक को अंजाम दिया।

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *