इस दिन रिलीज होगा कंगना रनौत की “इमरजेंसी” का ट्रेलर, मोशन पोस्टर शेयर कर एक्ट्रेस ने दी जानकारी …

एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत की अपकमिंग राजनीतिक ड्रामा फिल्म इमरजेंसी पिछले काफी समय से रिलीज को तरस रही है. 17 जनवरी 2025 को दुनिया भर में रिलीज होने वाली इस फिल्म का ट्रेलर 6 जनवरी 2025 को रिलीज किया जाएगा. ये फिल्म भारत में साल 1975 में घोषित आपातकाल पर बनी है।

बता दें कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) फिल्म इमरजेंसी (Emergency) में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की भूमिका में नजर आएंगी. यह फिल्म राजनीतिक अशांति, प्रतिरोध आंदोलनों और आपातकाल को आकार देने वाले प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों पर आधारित है.

फिल्म के निर्माताओं और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक मार्मिक संदेश के साथ इमरजेंसी (Emergency) के ट्रेलर रिलीज की घोषणा किया है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मोशन पोस्टर शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा- “भारत के सबसे काले समय- आपातकाल के 50 साल. भारत की सबसे शक्तिशाली महिला की अनकही कहानी और उस घटना का खुलासा करें जिसने देश को हमेशा के लिए बदल दिया. # इमरजेंसी का ट्रेलर 6 जनवरी 2025 को रिलीज़ होगा. 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में # इमरजेंसी देखें.

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की इस फिल्म में कई दमदार कलाकार शामिल हैं. जिनमें जयप्रकाश नारायण के रूप में अनुपम खेर, अटल बिहारी वाजपेयी के रूप में श्रेयस तलपड़े और फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के रूप में मिलिंद सोमन शामिल हैं.

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *