बॉलीवुड में सक्रिय योगेन्द्र श्रीवास्तव ने अपने चैनल नमो भक्ति सागर में “महामृत्युंजय मंत्र” को प्रसारित किया है, उल्लेखनीय है इस शिवा मंत्र को बॉलीवुड के म्यूजिक डायरेक्टर अखिलेश सिंह इसकी प्रोग्रामिंग की और इसका म्यूजिक दिया है। इस वीडियो की रिकॉर्डिंग प्रिया स्टूडियो मुंबई में हुई है। निर्माता योगेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया हम अध्यात्म विषयों पर लगातार काम कर रहे हैं जिसका दर्शकों द्वारा अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।