राज्यसभा में पेश हुआ वक्फ बिल, रिजिजू ने पेश किया विधेयक

नई दिल्ली।  वक्फ संशोधन विधेयक 2025 बुधवार को लोकसभा में पास होने के बाद अब राज्यसभा में पेश किया गया है. अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) उच्च सदन में विधेयक पेश कर अपनी बात रख रहे हैं. इस दौरान किरेन रिजिजू ने कहा कि इस महत्वपूर्ण विधेयक को लेकर जब मैं सदन में आया हूं, कुछ बातें रखना चाहता हूं कि सदन की मर्यादा भी बनी रहे.

लोकसभा में चली 12 घंटे के चर्चा के बाद वक्फ संशोधन विधेयक बुधवार को पारित हो गया. इसके बाद गुरुवार को विधेयक राज्यसभा में पेश किया गया है. चर्चा के दौरान किरेन रिजिजू ने कहा कि, कमिटी बनने से पहले लोगों ने कहा कि इसका कंसलटेशन जितना होना चाहिए था उतना नहीं है. हमने देश भर में जितने स्टेकहोल्डर से, वक्फ बोर्ड के ऑफिसर, धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से बातचीत करने के बाद संसद में पेश किया.

उन्होंने कहा, जेपीसी ने जो काम किया है, इससे ज्यादा व्यापक काम आजतक नहीं हुआ है. अलग अलग क्षेत्रों के लोगों ने अपनी बातों को रखा और 97 लाख से भी ज्यादा और छोटे पत्रों को मिलाकर एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने अपना ज्ञापन सौंपा है. किसी बिल को एक करोड़ से ज्यादा सुझाव मिलना ऐतिहासिक है. आज में कमेटी के हर मेंबर को धन्यवाद देना चाहता हूं. अंत में सभी बोलने वालों को भी धन्यवाद दूंगा. सदन में तो मंत्री के रूप में बोल रहा हूं. जो अच्छा काम करेगा, उसे तारीफ भी मिलेगी. जिनकी इच्छा के लिए कर रहा हूं, उनसे भी तारीफ मिलेगी.

राज्यसभा किस पार्टी के कितने सदस्य?

राज्यसभा में कुल 245 सदस्य हैं. एनडीए के पास 125 सांसद हैं. इसमें से बीजेपी के 98, जेडी(यू) के चार, टीडीपी के दो, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के तीन, शिवसेना का एक और आरएलडी का एक सांसद है. 245 सदस्यों वाले सदन में इस विधेयक को पारित कराने के लिए 119 सांसदों के समर्थन की जरूरत है. एनडीए को भरोसा है कि उसे असम गण परिषद और तमिल मनिला कांग्रेस जैसी पार्टियों के साथ-साथ छह मनोनीत सदस्यों का समर्थन भी मिल जाएगा. ऐसे में यानी एनडीए के पास राज्यसभा में संख्याबल ज्यादा है.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *