प्रपौत्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता अनुभव चरण शुक्ल ने कंबल वितरित किया
रायपुर। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं अविभाजित मध्य प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय पंडित रविशंकर शुक्ल की पुण्यतिथि आज 31 दिसंबर को प्रदेश एवं शहर में विभिन्न स्थानों पर मनाई गई।
प्रदेश एवं शहर में पुण्यतिथि के आयोजन के साथ-साथ स्वामी विवेकानंद सदर बाजार वार्ड 44 में पंडित रविशंकर शुक्ल के प्रपौत्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता अनुभव चरण शुक्ल ने बढ़ती ठंड देखकर वार्ड के वंचित एवं पिछड़े जनों में कंबल वितरण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करी।
अनुभव चरण शुक्ल ने बताया की कक्काजी जी से उन्हें देशभक्ति और जन सेवा का भाव सीखने को मिला। आम जनमानस के संघर्ष और तकलीफों को समझना एवं उसके निवारण का प्रयास करना ही सच्ची जन सेवा और सच्ची देशभक्ति है।