पत्रकार मुकेश चंद्राकर की बेरहमी से हत्या, सीएम विष्णुदेव साय ने जताया दुःख, कहा- आरोपियों को दी जाएगी कड़ी से कड़ी सजा

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पिछले तीन दिनों से लापता पत्रकार मुकेश चंद्राकर की लाश घर से 2 किमी और बीजापुर थाने से 5 किमी की दूरी पर स्थित चट्टानपारा इलाके में सेप्टिक टैंक से बरामद हुई है. शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर जांच में जुट गई है. वहीं इस घटना पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शोक जताया है.

सीएम विष्णुदेव साय ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा, बीजापुर के युवा और समर्पित पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का समाचार अत्यंत दु:खद और हृदयविदारक है. मुकेश का जाना पत्रकारिता जगत और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है. इस घटना के अपराधी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने के निर्देश हमने दिए हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करें.

शरीर पर मिले गंभीर चोट

पुलिस द्वारा किए गए पंचनामा में शव में कई गंभीर चोटें देखने को मिली. शरीर के सिर पर सात बार नुकीली हथियार से वार और माथे पर टंगिया से वार कर गला घोंटकर हत्या किया गया. शव को जिला हॉस्पिटल बीजापुर के मर्चुरी में रखा गया है.

एसपी डॉ.जितेंद्र यादव ने मीडिया से कहा शाम 5 बजे में चट्टान पारा में लोकेशन के आधार पर हमने जांच कर रहे थे. सस्पेक्टेड के आधार पर ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के बाड़ा के पास एक सेफ्टिक टंकी थी उसे जेसीबी से तोड़ा गया. जहां पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव बरामद किया गया है, पुलिस हर एंगल आए जांच कर रही है,इसमें जो भी संदिग्ध लोग हैं, उन्हें जल्द गिरप्तार किया जायेगा.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *