‘इंडियन आइडल’ फेम पवनदीन और अरुनिता ने सोशल मीडिया में शादी के वायरल पोस्ट को लेकर किया खुलासा

रायपुर। ‘इंडियन आइडल’ फेम पवनदीप और अरुनिता ने सोशल मीडिया में शादी को लेकर चल रहे वायरल पोस्ट पर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने पोस्ट को अफवाल बताते हुए कहा कि न हमारी शादी हुई है, न ही शादी की बात हो रही है. ये हमारे प्रशंसकों का प्यार है, जो हमें ऐसा देखना चाहते हैं.

राज्योत्सव के समापन समारोह में प्रस्तुति देने रायपुर पहुंचे इंडियन आइडल विजेता पवनदीप और अरुनिता ने कहा कि स्थानीय लोक परंपरा संस्कृति को लेकर प्रस्तुति देने के लिए तैयारी कर रहा हूं. हमारी कोशिश होगी कि सोच अनुरूप प्रस्तुति दें.

बता दें कि नया रायपुर में आयोजित तीन दिवसीय राज्योत्सव का आज समापन है. इस अवसर पर पवनदीप और अरुनिता अपनी रंगारंग प्रस्तुति देंगे. पवनदीप और अरुनिता के पहले गायन शान और नीति मोहन अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं. दोनों ही आयोजनों की काफी सहारना हुई है.

Related Post