नगरीय निकाय अधिसूचना पर दीपक बैज हमलावर, कहा- भाजपा के खिलाफ प्रदेश में माहौल, हार के डर से टाल रहे चुनाव…

रायपुर।     नगरीय निकाय को लेकर जारी अधिसूचना पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि निकायों का कार्यकाल बढ़ाने का मतलब है कि भाजपा डरी हुई है. भाजपा के खिलाफ पूरे प्रदेश में माहौल है. उपचुनाव भी हारेगी, इसलिए चुनाव टालने के लिए सरकार को अधिसूचना जारी करना पड़ा.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने रायपुर दक्षिण उपचुनाव को लेकर दावा किया कि भाजपा के खिलाफ माहौल है. नेताओं की खीझ दिख रही है. भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी को भाठागांव की जनता ने भगा दिया. पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था को सरकार संभाल नहीं पा रही है. इस बार जनता बदलाव करने जा रही है, कांग्रेस की जीत होगी.

वहीं प्रदेश में हो रही अपराधिक घटनाओं में कांग्रेस के लोगों के शामिल होने के उप मुख्यमंत्री अरुण साव के बयान पर दीपक बैज का पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी स्वीकार करे कि घटनाएं हो रही है, और रोक नहीं पा रहे हैं. उन्हें जनता को आश्वस्त करना चाहिए कि कठोर कार्रवाई होगी. यह सरकार मानसिक रूप से दिवालिया हो चुकी है.

Related Post