गोलीकांड पर गरमाई सियासत: आरोपी के साथ महापौर एजाज ढेबर का फोटो वायरल, बीजेपी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

रायपुर। राजधानी रायपुर की सेंट्रल जेल के बाहर सोमवार को दो आरोपियों ने एक आदतन अपराधी पर दिनदहाड़े गोली चला दी और फरार हो गए थे. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रायपुर और दुर्ग की सीमा से दो आरोपियों शेख शाहनवाज उर्फ शानू महाराज (25 वर्ष) और शाहरूख (19वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना में शामिल तीसरा आरोपी हीरा छुरा अभी भी फरार है, जिसका फोटो महापौर एजाज ढेबर के साथ वायरल हो रहा है. आरोपी के साथ महापौर ढेबर की वायरल फोटो पर सियासत तेज हो गई है. इसको लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर हमला बोला है. तो वहीं पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भी भाजपा पर पलटवार किया है।

भाजपा का कांग्रेस पर हमला

भाजपा ने कांग्रेस पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है, “देखिए अपराध का कांग्रेस कनेक्शन” ये है रायपुर महापौर का मुँह लगा गोलीकांड का फरार आरोपी हीरा. वहीं हीरा जिसने केंद्रीय जेल के सामने गोलीकांड को अंजाम दिया. 5 साल में मिले कांग्रेसी संरक्षण ने इनका हौसला बुलंद कर दिया था. पर अब और नहीं, ऐसे अपराधियों पर अब विष्णु का सुदर्शन चलेगा.

हर अपराध के पीछे कांग्रेस की संलिप्तता

भाजपा के महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हर अपराध के पीछे कांग्रेस के संलिप्तता का आरोप लगाया है. पीसीसी चीफ दीपक बैज और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जवाब मांगा है.

कांग्रेस का पलटवार

इस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा, बीजेपी अपने पाप को बचाने के लिए कांग्रेस के ऊपर डालने से अच्छा है, कानून व्यवस्था दुरुस्त करे. कोई आरोपी किसी नेता के साथ फोटो खिंचवा लिया तो क्या उसके लिए वह जिम्मेदार है? बीजेपी के कई नेताओं के साथ हम भी फोटो दिखा देंगे. किसी बलात्कारी के साथ किसी नेता का फोटो है, किसी अपराधी के साथ किसी नेता का फोटो है. अपराधियों को बीजेपी के नेता और मंत्री पाल के रखे हैं.

Related Post

You Missed