डॉ रवि शुक्ला के विरोध में उतरे कर्मचारी, रायपुर CMO से कर्मचारियों ने कहा… अगर ट्रांसफर नहीं किया तो चले जाएंगे हड़ताल पर…

रायपुर।  मेडिसीन विशेषज्ञ डॉ रवि शंकर शुक्ला के खिलाफ अब स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी विरोध में उतर गए है. कर्मचारियों ने स्वास्थ्य विभाग और सीएमओ को लंबा चौड़ा पत्र लिख गंभीर आरोप लगाए है. इस पत्र में कर्मचारियों ने डॉ रवि शंकर शुक्ला के ट्रांसफर न होने पर काम बंद करने की चेतावनी दी थी, वहीं आज बड़ी संख्या में कर्मचारी भी सीएमओ ऑफिस पहुंचे थे.

शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोखोपारा में पदस्थ डॉ रवि शंकर शुक्ला पर कई गंभीर आरोप लगाए है. कर्मचारियों ने उनपर शासकीय दस्तावेजों को घर ले जाने और कलेक्टर को गलत जानकारी देने के अलावा मीडिया में गलत खबरें प्रकाशित करवाने जैसे गंभीर आरोप लगाए है. वहीं इस शिकायत में डॉक्टरों के खिलाफ पत्र बनवाकर डरा-धमकाकर कर्मचारियों के हस्ताक्षर लिए जाने जैसे आरोप लगाए गए है.

बता दें कि डॉ रवि शंकर शुक्ला वहीं डॉक्टर है जिन पर शासकीय दस्तावेज से छेड़छाड़ करने के आरोप है और जांच के बाद वहां की इंचार्ज ने उक्त डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए विभाग को भी पत्र लिखा था, लेकिन बाद में जांच रिपोर्ट ठंडे बस्ते में संभवतः दफन हो गई.

पढ़े कर्मचारियों द्वारा डॉ रवि शंकर शुक्ला पर लगाए गए गंभीर आरोपों का शिकायत पत्र

Related Post

You Missed